गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी के मामले की सुनवाई टली, जानें पूरा मामला

सुल्तानपुर। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी (objectionable comment) करने के मामले में सुनवाई टल गई है। यूपी के सुल्तानपुर (Sultan Pur) की सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी है।

सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत (MP-MLA court) ने शाह पर 5 साल पूर्व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल (Rahul Gandhi) को 6 जनवरी को तलब होने का समन जारी किया था। आज (शनिवार) इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार करने के कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।

अधिवक्ता संतोष पांडे ने कही ये बात
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संतोष पांडेय (Santosh Pandey) ने बताया कि अदालत में जूनियर अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला होने के कारण अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे, जिसके कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय मिश्र (Vijay Mishra) ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

मिश्र ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

Leave a Comment