इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में झमाझम, 24 घंटे में सवा चार इंच से ज्यादा बारिश

पूर्वी शहर में 4.3, मध्य में 4, पश्चिम में 3.5 इंच बारिश, एयरपोर्ट 30.2, इंच कृषि कालेज 29.5, इंच रीगल 33.4 इंच, आज भी होगी वर्षा
इंदौर।  इंदौर (Indore) में लंबे इंतजार के बाद फिर से शुरू हुई बारिश (Rain) सारी कमियों को पूरा करती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में शहर में 4.3 इंच बारिश रिकार्ड (Record) की गई है। यह बारिश पूर्वी शहर में दर्ज हुई है, वहीं मध्य शहर में 4 इंच और पश्चिम (West) में 3.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग ने आज भी इंदौर में भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र (Weather Center located at Agriculture College) पर कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 4.3 इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं रीगल सर्कल पर स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 4 इंच बारिश रिकार्ड हुई, वहीं पश्चिमी शहर में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर इस दौरान बारिश का आंकड़ा 3.5 इंच पर पहुंचा और कुल आंकड़ा 30.2 इंच पर पहुंच गया है। मध्य क्षेत्र बारिश के मामले में सबसे आगे है और यहां कुल 33.4 इंच बारिश हो चुकी है, वहीं पूर्वी शहर में स्थित कृषि महाविद्यालय केंद्र पर कुल 29.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।
पिछले 24 घण्टे में एयरपोर्ट (Airport) के हिसाब से आज सुबह तक साढ़े तीन इंच बारिश हुई है, जिसके बाद शहर के छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब का जलस्तर जरूर बढ़ा है, मगर जून माह से लेकर सितम्बर तक हुई लगभग 30.5 इंच बारिश के बाद भी यशवंत सागर, बड़ा बिलाबली, छोटा बिलाबली, बड़ा सिरपुर, लिम्बोदी के तालाबों में उनकी क्षमता से अभी पानी कम है।


औसत से 7.2 इंच पीछे इंदौर
इंदौर में बारिश का औसत आंकड़ा 37.5 इंच है। इसकी गणना एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र से होती है। यहां अब तक 30.2 इंच बारिश हो चुकी है। इस मान से देखें तो अभी इंदौर अपने सालाना औसत बारिश के आंकड़े सिर्फ 7.2 इंच पीछे है, वहीं जिस तरह मौसम विभाग ने आज के साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक लगातार अच्छी बारिश की संभावना जताई है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इंदौर जल्द ही अपने औसत आंकड़े को पार कर लेगा।

इंदौर सहित प्रदेश के 18 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल मौसम केंद्र (Bhopal Weather Center) ने आज सुबह ही इंदौर सहित प्रदेश के 18 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत यहां अगले 24 घंटों में 2 से 3 इंच तक बारिश हो सकती है। इनमें इंदौर के साथ देवास, सीहोर, रायसेन, सांची, भीमबेटका, विदिशा, उज्जैन, बड़वानी, धार, मांडू, हरदा, आलीराजपुर, खरगोन, महेश्वर, खंडवा और ओंकारेश्वर शामिल हैं। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर सहित 12 से ज्यादा शहरों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र में भी अच्छी बारिश
इंदौर के साथ ही इससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान महू में 2.8 इंच, सांवेर में 2.3 इंच, देपालपुर में 2.5 इंच, गौतमपुरा में 2.1 इंच और हातोद में 2.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई।

इंदौर के तालाबों की स्थिति
तालाब क्षमता लेवल
यशवंत सागर 19 फीट 18 फीट 5 इंच
बड़ा बिलावली 34 फीट 26 फीट
छोटा बिलाबली 12 फीट 9 फीट
बड़ा सिरपुर 16 फीट 14 फीट 2 इंच
छोटा सिरपुर 13 फीट 3 फीट 2 इंच
पीपल्यापाला 22 फीट 22 फीट
(नगर निगम के अनुसार)

Share:

Next Post

4 नए iPhone, 2 वॉच, 12 सितंबर को ऐपल देगा एक से बढ़ कर एक सरप्राइज, चौंकाने वाली है कीमत

Sat Sep 9 , 2023
डेस्क: ऐपल 12 सितंबर को साल का सबसे बड़ा इवेंट पेश करने के लिए तैयार है. इस इवेंट में आईफोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. इवेंट का नाम ‘Wonderlust’ रखा गया है. इस इवेंट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि इसमें एक से बढ़ कर नए प्रोडक्ट की पेशकश की जा सकती […]