मनोरंजन

अगर चप्पल उतर जाए तो… अल्लू अर्जुन पर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा बयान

मुंबई: सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म पुष्पा की तारीफ करते हुए नजर आए. दरअसल शो की शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर की रोल-ओवर कंटेस्टेंट इप्सिता दास के साथ हुई. इप्सिता एक प्रशासकीय कार्यालय में काम करती हैं. सवाल जवाब का सिलसिला शुरू होने से पहले, अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस हफ्ते जब भी शो में सही जवाब दिया जाएगा, तब दोगुनी संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे.

अमिताभ बच्चन ने 20 हजार के लिए इप्सिता से सवाल पूछा कि साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किसे दिया गया था. इस सवाल का सही जवाब था ‘अल्लू अर्जुन’. आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए साल 2023 का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. अमिताभ बच्चन ने भी केबीसी के मंच पर ये बात साझा करते हुए, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तारीफों के पुल बांधे.


पुष्पा के बारे में दर्शकों को जानकारी देने के बाद बिग बी ने अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की सराहना की और कहा कि ये एक बेहतरीन फिल्म थी और अल्लू अर्जुन ने फिल्म में बहुत शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान उन्होंने पुष्पा के ‘तेरी झलक’ गाने का बारे में भी बात की. ‘तेरी झलक अशर्फी’ के मशहूर डांस स्टेप के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “जिंदगी में हमने पहली बार देखा के अगर चप्पल उतर जाए तो वो वायरल हो जाता है. जितने लोग उनका डांस स्टेप कॉपी करते थे वो पहले चप्पल उतारते थे, अरे गलती हो गई सॉरी, फिर पहनके चलते थे… और वो हिट हो गया.”

Share:

Next Post

ICC ODI Rankings: शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर आजम की बादशाहत खत्म

Wed Nov 8 , 2023
नई दिल्ली: बाबर आजम की जिस बादशाहत पर पाकिस्तान को घमंड था उसे अब टीम इंडिया के 24 साल के बल्लेबाज ने तोड़ दिया है. बात हो रही है शुभमन गिल जिन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 […]