इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: तलावली चांदा तालाब में डूबे दोनों बच्चों के शव को निकाला, एमवाई भेजा

इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तलावली चांदा काकड़ स्थित तालाब में तालाब में आज सुबह नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से बाहर निकाला।

एक बालक 14 वर्षीय अंशुल पिता राज्यपाल चौधरी को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि गहरे पानी में डूबने से लक्की पिता रवि चौधरी और रोहन निवासी तलावली काकड़ केशव को निकालकर एमवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की उम्र 14 15 वर्ष हैं।


बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। क्षेत्रीय विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। मंत्री सिलावट ने मृतक के परिजनों सेमिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथही शासन की ओर से च।र,च।र लाखकी राशि देने घोषणा भी की ।

Share:

Next Post

झोन 6 पर करा घेराव और अधिकारियों को बोला- अगर दो दिन में समस्या के निराकरण के लिए काम चालू नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

Sat Jul 15 , 2023
इंदौर: आज कांग्रेस के ब्लॉक 7 और वार्ड मंडलम अधक्षों द्वार नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया जी के नेतृत्व में झोन 6 में आने वाले वार्ड 24, 25,26, 27,के रहवासीओ के साथ जन समस्याओं को लेकर घेराव करा गया जिसमें महिलाओं के द्वारा अधिकारियों को घर में आ रहे नर्मदा के गंदे पानी […]