बड़ी खबर

जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, श्रद्धा…, युवा हस्तियों को PM मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया.

ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने के लिए है.

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर के नाम सबसे बड़े अवॉर्ड
कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है. यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया है. कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है.


किन्हे किस-किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड?

  • कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
  • सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
  • बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
  • बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
  • बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
  • बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
  • बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया
  • बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी
  • बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी – कबिता सिंह
  • Disruptor ऑफ द ईयर अवॉर्ड – रणवीर इलाहाबादिया
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल)- श्रद्धा
  • बेस्ट माइक्रो क्रिएटर अवॉर्ड – अरिंदामन
  • बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
  • हेरिटेज फैशल आइकॉन अवॉर्ड- जाह्वनी सिंह
  • स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड- मल्हार कलाम्बे
  • फेवरेट ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड- पंक्ति पांडेय
  • सेलिब्रिटी क्रिएटर अवॉर्ड- अमन गुप्ता

‘आने वाले सालों में ये अवॉर्ड बड़ी क्रांति लाएंगे’
पीएम मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है. इन अवॉर्ड से युवाओं को नई पहचान मिली है. युवा ही इस देश का भविष्य है. ये युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश करते हैं. इससे समझ में आता है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव डाल रहा है. आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बना रहे हैं. हमने पहले कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है. ये एक क्रांति की तरह है.

Share:

Next Post

MP: सागर में 655 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा, पोहे की बोरियों में छिपाई ड्रग्स

Fri Mar 8 , 2024
सागर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने दो दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी इंदौर ने सागर जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गाजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की […]