विदेश

भारत से कनाड़ा पहुंचा शख्स करोड़ों डॉलर के सोने की चोरी के मामले एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ओटावा (Ottawa)। कनाडा (Canada) में टोरंटो (Toronto) के मुख्य एयरपोर्ट (Main airport) पर अचानक से गहमागहमी बढ़ गई. यहां पुलिस की एक टुकड़ी आई और एक भारत (India) से आए एक शख्स को पकड़कर अपने साथ ले गई. भारतीय मूल के इस 36 वर्षीय शख्स की पहचान अर्चित ग्रोवर (Archit Grover) के रूप में हुई है. फिर पता चला कि ग्रोवर को करोड़ों डॉलर के सोने की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो कनाडा (Canada) के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है।


पुलिस के अनुसार, जांचकर्ताओं ने भारत से आए अर्चित ग्रोवर को 6 मई 2024 को टोरंटो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. देश के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी के इस मामले में करीब एक महीने पहले भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने गिरफ्तार लोगों में भारतीय मूल के 54 वर्षीय परमपाल सिद्धू और 40 वर्षीय अमित जलोटा को ओंटारियो से, 43 साल के अम्माद चौधरी, 37 साल के अली रजा और 35 वर्षीय पी परमलिंगम के साथ इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

.
बेहद फिल्मी स्टाइल में की चोरी
सोना और करेंसी नोट स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक एयर कनाडा की फ्लाइट से पहुंचाई गई और इसके तुरंत बाद कंटेनर को एयरपोर्ट पर एक अलग स्थान पर ले जाया गया, लेकिन एक दिन बाद पुलिस को इसके गायब होने की खबर दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल, 2023 को उस कंटेनर को नकली कागजी कार्रवाई का उपयोग करके एक गोदाम से चुरा लिया गया था. इस कंटेनर में दो करोड़ 20 लाख कनाडाई डॉलर से अधिक मूल्य की सोने की छड़ें और विदेशी मुद्रा थी।

पुलिस के मुताबिक, बेहद फिल्मी स्टाइल में की गई चोरी की इस घटना में एयर कनाडा के कम से कम दो पूर्व कर्मचारियों ने भी मदद की. इनमें से एक अब हिरासत में है, जबकि दूसरे के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वहीं एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने पुष्टि की कि सिद्धू और पनेसर राष्ट्रीय एयरलाइन में काम करते थे. उन्होंने कहा, ‘आज घोषित की गई गिरफ्तारी से पहले एक ने कंपनी छोड़ दी और दूसरे को निलंबित कर दिया गया है।

यहां चोरी के हुए माल में .9999 शुद्ध सोने की 6600 छड़ें थीं, जिनका वजन 400 किलोग्राम था. इनकी कीमत 25 लाख कनाडाई डॉलर (सवा 15 करोड़ रुपये) थी. पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया कि जांचकर्ताओं ने लगभग 89,000 कनाडाई डॉलर कीमत का एक किलो सोना जब्त किया है।

Share:

Next Post

अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी ने की वोटिंग, मतदान करने के लिए की लोगों से अपील

Mon May 13 , 2024
मुंबई। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सभी जिम्मेदारीपूर्वक अपना मतदान कर रहे हैं। मतदान को लेकर फिल्मी सितारे भी अपने प्रशंसकों में जागरूकता फैलाते रहते हैं। आज तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस दौरान दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर मतदान करने […]