मध्‍यप्रदेश

MP: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) के जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) को जांच कर कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मसूद 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे के साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर जिला निवार्चन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को शाहजहांनाबाद थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग मोबाइल लेकर जा रहे है। ईवीएम की फोटो खींचना धारा 128 का उल्लंघन है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।


वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। हालांकि महिलाएं छोटे बच्चों को ले जा सकती है। बता दें भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर पर बेटे से वोट डलवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिला निवार्चन अधिकारी संबंधित मतदान केंद्री की पूरी पोलिंग पार्टी को ही सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सुरक्षा कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।

Share:

Next Post

भाजपा छोड़ सपा में आए रमेश बिंद को मिर्जापुर से उम्मीदवार बनाया अखिलेश यादव ने

Sun May 12 , 2024
नई दिल्ली । अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा छोड़ सपा में आए (Who left BJP and joined SP) रमेश बिंद (Ramesh Bind) को मिर्जापुर से उम्मीदवार बनाया (Made the Candidate from Mirzapur) । भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी का दामन छोड़ सपा की साइकिल […]