बड़ी खबर

नितिन गडकरी आज फहराएंगे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान से भी आएगा नजर

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज यानी 19 अक्टूबर को अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट होगी. यहां सबसे अहम बात यह है कि यह तिरंगा पाकिस्तान तक दिखाई देगा. राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन नितिन गडकरी द्वारा अटारी बॉर्डर पर किया जाएगा, इस दौरान गडकरी रिट्रीट सेरेमनी भी देखेंगे साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) म्यूजियम का भी दौरा करेंगे.

राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करने से पहले नितिन गडकरी हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जाएंगे. इसके बाद वह दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और गांव हर्षा छीना के पास नेशनल हाईवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से अटारी बार्डर की ओर रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे.


ध्वजस्तंभ को चार फुट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित किया गया है और यह पाकिस्तानी ध्वज के सामने 18 फुट ऊंचा होगा. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कुल परियोजना की लागत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने के लिए अटारी आए कई दर्शकों ने राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि यह दूर से पाकिस्तानी ध्वज से छोटा लग रहा था. जब अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया या उतारा जाता है तो दर्शकों में राष्ट्रवाद की भावना चरम पर होती है.

Share:

Next Post

भाजपा में विस्तारक व्यवस्था फेल, कुछ पहुंचे नही, कुछ वापस लौटे

Thu Oct 19 , 2023
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर चुनाव में सभी विधानसभा सीटों पर विस्तारकों को तैनात करती है। इस बार भी विस्तारक व्यवस्था लागू की है, लेकिन टिकट को लेकर चल रही खींचतान में यह व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है, क्योंकि कुछ सीटों पर विस्तारक पहुंचे नहीं हैं, और कुछ सीटों से वापस लौट […]