जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अपराधियों के संगठित Group ने शुरु किया था जुआ फड़

  • हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू पंडा की हत्या का मामला
  • जुए फड़ के विवाद पर हत्या, दो संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की बीती रात बीजाडांडी थाना अंतर्गत उदयपुरा के दशमेश ढ़ाबा में गोली मारकर और गला रेतकर की गई हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में भी लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे की आरोपियों की पहचान हो सके। सूत्रों की माने तो बदमाश बबलू पंडा की हत्या के पीछे जुए फड़ के लेन देन की बात सामने आ रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

दो साल से आबाद था जुआ फड़
जानकारी अनुसार जबलपुर और मंडला जिले की सीमा के पास उदयपुर क्षेत्र में बीते दो सालों से अपराधियों के संगठित गु्रप द्वारा मिलकर जुआ फड़ संचालित किया जा रहा था। लेकिन दोनों जिलों की सीमा होने के कारण पुलिस द्वारा भी वहां कार्रवाई नहीं की जा रही थी। यहीं कारण है कि दो सालों से बिना की परेशानी के अपराधियों के गु्रप द्वारा जुआ फड़ चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जुए फड़ में लेने देन को लेकर बबलू पंड़ा का फड़ संचालित करने वाले दूसरे पार्टनरों से बीते कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद आरोपियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से बबलू को मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार कर लिया था। बीती रात दशमेश ढ़ाबे में बबलू को आरोपियों ने पहले तो दनादन गोली मारी, फिर धारदार हथियार से उसका गला गाट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू पंडा का आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया । जानकारी अनुसार देर रात तक पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत रहे मौके पर मामले की जांच करते रहे।

Share:

Next Post

जीवन में सफलता को पाना चाहते हैं तो इन 4 बातों को कभी न भूलें, लक्ष्‍य की होगी प्राप्ति

Fri Aug 13 , 2021
बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अच्छी आदतों और कठिन परिश्रम करना जरूरी होता है । शास्त्रों में कहा गया कि जब तक व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों (best qualities) को नहीं अपनाता है तब तक वह अपने लक्ष्य (Target) से दूर ही रहता है। इसलिए जो लोग जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त […]