विदेश

अमेरिका के ज्वेलरी स्टोर में दिनदहाड़े डकैती, मालिक की आंख में मिर्ची स्प्रे डाल उड़ाए एक करोड़ के गहने

वाशिंगटन। अमेरिका के एक ज्वेलरी स्टोर में हथौड़े से लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इन बदमाशों ने कोई छोटी मोटी डकैती नहीं डाली, बल्कि पांच लाख डॉलर यानी करीब चार करोड़ रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया है। इतना ही नहीं, इन लोगों ने स्टोर के मालिक के साथ भी मारपीट की।

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया के पासाडेना में ‘ज्वेल्स ऑन लेक’ नामक ज्वेलरी स्टोर के मालिक सैम बेबिकियन ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस्ताने पहने तीन नकाबपोश लोग दोपहर करीब पौने दो बजे स्टोर में घुस गए और लूटपाट करने लगे। जब उन्होंने रोका तो उन पर काली मिर्च का स्प्रे डाल दिया।


बेबेकियन ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दुकान का दरवाजा खोला, तभी सामने बदमाश आ गए और आंख, गले व मुंह पर काली मिर्च का स्प्रे डाल दिया। उन्होंने कहा कि स्प्रे की वजह मैं कुछ नहीं देख सके। बस तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दे रही थी।

उन्होंने कहा कि आंखों में स्प्रे डलने की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन फिर भी जैसे-तैसे स्टोर के अंदर छिपे हुए पैनिक बटन तक पहुंचा और उसे दबाकर पुलिस को मदद के लिए बुलाया। पासाडेना पुलिस को दोपहर करीब एक बजकर 47 मिनट पर डकैती की सूचना मिली। बता दें, घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें पूरे स्टोर में टूटे हुए डिस्प्ले केस दिखाई दे रहे। साथ ही खाली आभूषण ट्रे और होल्डर जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दिए।

Share:

Next Post

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 7 सबसे सफल भारतीय कप्तान ये हैं

Thu Aug 31 , 2023
मुंबई। दोनों Cricket टीमें (Ind VS Pak ) सिर्फ आईसीसी इवेंट (  ICC Event) और एशिया कप में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं। एशिया कप 2023 (Asia Cup) और विश्व कप 2023 टूर्नामेंट अब शुरू होगा। इस मैच में क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी। वनडे क्रिकेट […]