देश मध्‍यप्रदेश

सतनाः नाबालिग से परिचित कर रहा था दुष्कर्म, पांच लोगों ने देखा तो नाव में ले जाकर किया गैंगरेप

सतना (Satna)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक 16 साल की लड़की (16 year old girl) के साथ नाव में गैंगरेप (gang rape in boat) की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि सतना जिले के चित्रकूट में नाबालिग के साथ 6 लोगों ने दुष्कर्म ( people raped) किया। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है। हैरत की बात यह है कि पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक पीड़िता का परिचित भी है।

पुलिस ने बताया कि देर रात मंदाकिनी नदी के पास नाबालिग लड़की के साथ उसका एक परिचित रेप कर रहा था। तभी नाव चलाने वाले 5 लोगों ने दोनों को देख लिया। नाबालिग लड़की को बचाने की बजाए आरोपियों ने उसे जबरदस्ती एक नांव में बैठाया। इसके बाद पांचों मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए। पीड़िता का परिचित जो उसके साथ रेप कर रहा था वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है।


पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाला उसका परिचित पीड़िता के माता-पिता के साथ हैदराबाद में काम करता था। पीड़िता के माता-पिता ने उसे अपने घर सतना बुलाया था। पीड़िता के अभिभावकों ने आरोपी को अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास ले जाने को कहा था। आरोपी पीड़िता को इलाज के लिए ले जा रहा था लेकिन नदी के किनारे उसने उसके साथ रेप किया। रेप की इस घटना को पांच नाव चलाने वालों ने देख लिया। इसके बाद पांचों ने दोबारा पीड़िता के साथ रेप किया।

पीड़िता की मां ने पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सबसे छोटे आरोपी की उम्र 18 साल है। पुलिस आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Share:

Next Post

Indore : लॉ की छात्राओं ने टीशर्ट पर लिखे अश्लील कमेंट, शारीरिक अंगों पर की टिप्‍पणी, मचा बवाल

Sun May 7 , 2023
इंदौर (Indore) । इंदौर के स्कूल ऑफ लॉ (school of law) में पिछले दिनों सेमेस्टर का अंतिम दिन था। इस दिन कॉलेज के छात्रों ने पार्टी की और इस दौरान सारी हदें पार कर दी। इस दिन टाइटल डेडिकेशन (title dedication) का दिन था और एक दूसरे को अपनी तरफ से एक टाइटल देना था। […]