टेक्‍नोलॉजी देश

भारत-पाक समेत कई देशों में ठप पड़ा Telegram, यूजर्स ने इस तरह बताई समस्‍या

नई दिल्‍ली । इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram के डाउन होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक Telegram भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों में ठप है। downdetector के मुताबिक टेलीग्राम के डाउन होने की शिकायक लोगों को आज यानी 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से आ रही है। Telegram के यूजर्स को सबसे ज्यादा सर्वर से हो रही है।


यूजर्स का सर्वर का रेस्पॉन्स ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स को लॉगिन करने में भी परेशानी हो रही है। यूजर्स का कहना है कि पिछले आधे घंटे से उनका एप रिफ्रेश ही नहीं हो रहा है। डाउनडिटेक्ट पर अभी तक करीब 4,000 यूजर्स ने शिकायत की है। इससे पहले इसी साल जनवरी में भी हजारों यूजर्स के लिए टेलीग्राम ठप पड़ा था। जनवरी में भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी हुई थी।

https://twitter.com/PatilVishwajit_/status/1510195117851770882?s=20&t=v0jx1nlmR4mgFOSvb11eFw

Share:

Next Post

इन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए शुभ रहेगा 3 अप्रैल का दिन, नवरात्रि के दूसरे दिन नौकरी-व्यापार में लाभ के योग

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली। ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष […]