इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मासूम के सामने पिता पर से गुजर गया कंटेनर

इंदौर। तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने बाइक (Bike) पर जा रहे पिता-पुत्र को चपेट में ले लिया। मासूम के सामने पिता पर से कंटेनर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई, वहीं वह घायल हो गया।  लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) से मिली जानकारी के अनुसार मामला एबी रोड पर राजा बैटरी के सामने का है। गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि बाइक पर सुमितसिंह गौर अपने बेटे आर्यमनसिंह गौर को बैठाकर गंतव्य की जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से वाहन सहित जमीन पर गिरे सुमितसिंह पर से पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उक्त दुर्घटना में आर्यमनसिंह गौर भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने उक्त मामले में कंटेनर नंबर के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

Share:

Next Post

थकेले कांग्रेसी कैसे लगा पाएंगे राहुल के साथ दौड़, अभ्यास की मिली सलाह

Sat Nov 5 , 2022
कमलनाथ ने संभाली भारत जोड़ो यात्रा की बागडोर, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार से जुड़े मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाएंगे, प्रेस से भी होगी चर्चा इंदौर। 382 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी 20 नवम्बर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जिसके चलते इंदौर सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी उत्साहित तो हैं […]