उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए निकली यात्रा 4 सितंबर को पहुँचेगी उज्जैन

  • हर जाति के गरीबों को नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर निकाली जा रही है सामाजिक समरसता रथयात्रा

उज्जैन। हर जाति के गरीब को आरक्षण मिले इस मांग को लेकर सामाजिक समरसता रथयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है जो 4 सितंबर को उज्जैन आएगी। इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक गत दिवस देवासगेट पर रखी गई। बैठक में ब्राह्मण, राजपूत, सिख, माहेश्वरी, जैन, नीमा, धींग, मुस्लिम आदि जाति के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में यह निर्णय लिया कि जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए निकली समरसता की रथयात्रा का 4 सितंबर की दोपहर 12 बजे चामुंडा माता चौराहे से टॉवर, शहीद पार्क, सान्दीपनि चौराहा, कंट्रोल रूम से विक्रम कीर्ति मंदिर तक के मार्ग पर स्वागत किया जाएगा तथा सरकार के नाम का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने की। संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया।



बैठक को ब्राह्मण समाज के शिवनारायण शर्मा, सिख समाज के छाबड़ा, माहेश्वरी समाज के प्रदीप माहेश्वरी, जैन समाज के अरविंद जैन, नीमा जाति के प्रमोद नीमा, धींग जाति के दिलीप धींग, मुस्लिम जाति के इकबाल उस्मानी तथा राजपूत समाज के शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, युवा विंग के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्रसिंह राठौड़ आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मलखानसिंह दिखित, अनिलसिंह राजपूत, लाखनसिंह असावत, राजेशसिंह दिखित, लोकेंद्रसिंह गौड़, चंद्रभानसिंह राजपूत, महेंद्रसिंह चौहान, मनोजसिंह तंवर, मोहनसिंह सोलंकी, विजयसिंह चंदेल, इंद्रजीतसिंह कुशवाह, अर्जुनसिंह सिकरवार, कपिलसिंह सोलंकी, प्रकाशसिंह परिहार, कमलेंद्रसिंह हाडा, ईश्वरसिंह सोलंकी, प्रदीपसिंह नरूका, शक्तिसिंह बैस, सुरेशसिंह कुशवाह, लोकेंद्रसिंह गौड़, गुड्डू तोमर, बबलू ठाकुर, अभिषेकसिंह बैस, भंवरसिंह बेस, कोमलसिंह कुशवाह, धनसिंह चौहान, नरेंद्रसिंह चौहान, चंद्रभानसिंह राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share:

Next Post

कल महाकाल की शाही सवारी...बाहर से आ सकते हैं 2 लाख से अधिक

Sun Aug 21 , 2022
पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर विराजेंगे मनमहेश-सप्तधान्य मुखौटा भी होगा शामिल उज्जैन। कल सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी। परंपरागत करीब 7 किमी लंबे सवारी मार्ग पर बेरिकेटिंग कर दी गई है और कल सुबह से ही पूरे सवारी मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। कल 2 लाख से अधिक […]