देश मध्‍यप्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-141 ने तीसरी बार दिया दो शावकों को जन्म

पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) को गत सप्ताह एक बाघ एवं एक शावक की मौत के कारण काफी किरकिरी झेलनी पडी है और पार्क प्रबंधन पर तरह तरह सवालिया निशान भी लगे वहीं, लेकिन इसी बीच सोमवार को अच्छी खबर आई। बताया जा रहा है कि पी- 141 (P141) ने दो शावकों को जन्म देकर टाईगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में खुशहाली की खबर लेकर आई है।



जानकारी के अनुसार पी-141 ने पहले लिटर में मार्च 2018 में दो शावको को और दूसरे लिटर में जून 2020 में दो शावकों को जन्म दिया था। लगभग एक वर्ष बाद तीसरे लिटर में दो शावकों को मडला रेंज में जन्म दिया है जिनकी उम्र लगभग दो तीन माह की बताई जा रही है। शावकों की पहली फोटो 12 जून को पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण पर आये पर्यटक कुमार अमित, द्वारा पार्क भ्रमण के दौरान ली गई जिसके बाद यह फोटो पार्क प्रबन्धन के साथ साझा की है।

Share:

Next Post

 बदमाशों ने चलाई गोलियां, मकान मालिक बाल-बाल बचा

Mon Jun 13 , 2022
ग्वालियर! पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रविवार देर रात एक मकान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियोंं की आवाज सुनकर मकान मालिक (landlord) बाहर निकला जो गोली लगने से बाल बाल बच गया। दीवार में पुलिस को गोलियां के निशान मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों (the police accused) के नाम सामने […]