बड़ी खबर

यमुना के जलस्तर ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 41000 लोग फंसे, सड़कों पर आया पानी, कई रास्ते बंद

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सामान्य दिनों में पतले नाले की तरह बहने वाली यमुना में पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद जलस्तर ऐसा बढ़ा कि रिहाइशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. आज यानी 13 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर पर पहुंच गया. बुधवार रात 8 बजे हथिनीकुंड बैराज से 1,47,857 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने पूर्वानुमान लगाया है कि इससे पहले साल 1978 में यमुना का जल 207.49 मीटर तक पहुंचा था. यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उसके किनारे के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. सरकारी आंकड़े की माने तो करीब 41 हजार लोगों को वहां से निकाला जाएगा.


दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को यमुना के जलमग्न तटों का दौरा किया. सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और जो लोग बाढ़ वाले इलाकों में फंसे हुए हैं, उन्हें वहां से निकाला जाएगा.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके एक दूसरे की मदद करने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी 208. 46 मीटर पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जलस्तर के कारण यमुना के आसपास की सड़कों पर पानी आ गया है. अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जाएं. जिन इलाकों में पानी भरा है वहां से लोगों को निकाला जा रहा है. वहां रहने वाले से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें, लोगों की जान बचाना जरूरी है.

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश ने बनाया 'UP रेवेन्यू कोड एप', अब एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

Thu Jul 13 , 2023
कानपुर: अब उत्तर प्रदेश का भी अपना रेवेन्यू एप्प होगा. उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य है. जिसने अपना रेवेन्यू ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले महाराष्ट्र के पास ही अपना रेवेन्यू एप्प था. कभी रिवेन्यू से जुड़ी जानकारी लेने के लिए विशेषज्ञों के चक्कर लगाने पड़ते थे तो मोटी-मोटी किताबों को पढ़ना पड़ता था. […]