टेक्‍नोलॉजी

Apple iPhone 14 Pro Max का डिज़ाइन हुआ लीक, पहले से इतना बदलेगा नया आईफोन

मुंबई: Apple iPhone 14 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और इसे लेकर कई तरह की अफवाहें और रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि ऐपल की नई सीरीज़ को सितंबर में कंपनी के अनुअल हार्डवेयर इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.

वहीं GSM एरीना और 91 मोबाइल के मुताबिक सीरीज़ में चार मॉडल आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स और नया आईफोन 14 मैक्स वर्जन मौजूद होगा. रिपोर्ट मिली है कि ऐपल अपने आईफोन के प्रो मॉडल को नया डिज़ाइन देगा, और फिर इसी बीच, डुआन रुई के एक वायरल ट्वीट के सौजन्य से, iPhone 14 प्रो मैक्स की एक डमी यूनिट को भी ऑनलाइन देखा गया है.

बता दें कि डमी यूनिट आमतौर पर थर्ड पार्टी के केस निर्माताओं द्वारा लॉन्च से पहले स्टॉक रेजर्व रखने के लिए बनाई जाती हैं. iPhone 14 प्रो मैक्स की एक ऐसी डमी यूनिट ने वेब पर अपनी जगह बनाई है, और इसमें इसके फ्रंट और बैक पैनल डिज़ाइन को देखा जा सकता है, और इसमें क्या बदलाव किए गए हैं ये भी पता चल रहा है.


डमी यूनिट्स पर बीच में गोली के आकार का कटआउट और होल पंच साफ दिखाई दे रहा है. इसमें फेस आईडी सेंसर और एक बेहतर फ्रंट-कैमरा सेंसर प्लेस किया जाएगा. रियर पर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बड़ा है.

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट्स मार्क गरमन ने बताया कि आईफोन 14 सीरीज़ में आखिरकार Always-on Display का फीचर मिलने वाला है. हालांकि बताया गया है कि ये फीचर सिर्फ आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही दिया जाएगा. एनैलिस्ट ने अनुमान लगाया था कि एलटीपीओ डिस्प्ले तकनीक के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए आईफोन 13 सीरीज में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर होगा.

लेकिन फोन के साथ ये आम एंड्रॉयड फीचर नहीं दिया गया. इसके अलावा कुछ दिन पहले आई वीडियो में ऐपल आईफोन 14 डिज़ाइन भी देखने को मिला है. वीडियो में iPhone 14 मॉडल के सामने का डिज़ाइन भी पिछले रेंडर की पुष्टि करता है जिसमें सामने की तरफ एक होल-पंच कटआउट के साथ एक गोली के आकार के कटआउट के साथ iPhone 14 प्रो मॉडल दिखा रहा है.

Share:

Next Post

तेजी से खत्म हो रहे हैं कैलिफ़ोर्निया के जंगल, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

Sun Jul 17 , 2022
सैकरामेंटो: एक नए शोध के मुताबिक,1985 के बाद से कैलिफोर्निया (California) ने अपने जंगलों का 6.7 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है. अनुमान है कि करीब 4,566 वर्ग किलोमीटर जंगल, अब तक खत्म हो चुके हैं. पिछले 37 सालों में लॉस एंजलिस से साढ़े 3 गुना ज़्यादा बड़ा इलाका स्वाहा हो चुका है. शोध में जंगलों […]