डेस्क। एपल अपने अपकमिंग आईफोन 13 सीरीज में WiFi 6E सपोर्ट जोड़ सकता है. DigiTimes के रिपोर्ट के अनुसार एपल ये सपोर्ट जोड़ने वाला है. नया वाईफाई टेक्नोलॉजी iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए साल 2022 में एक स्टैंडर्ड फीचर होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि, आईफोन 13 मॉडल्स में अगर इस सपोर्ट को जोड़ा जाएगा तो इससे यूजर्स को हाई वाईफाई स्पीड और कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. लेकिन इसके लिए आपको नया 6GHz वाईफाई 6E राउटर चाहिए होगा जिससे आप आईफोन 13 में इस फीचर का फायदा उठा पाएंगे.
WiFi 6E की अगर बात करें तो सभी WiFi बैंड्स के बारे में जानते हैं जिसमें आपको दो बैंड्स मिलते हैं. एक 2.4GHz और 5GHz. 2.4Ghz के साथ वाईफाई की रेंज बढ़ जाती है तो वहीं 5GHz के साथ आपको ज्यादा डेटा स्पीड मिलती है. लेकिन अब आपको तीसरा बैंड भी मिलने जा रहा है जो 6GHZ होगा. इसकी मदद से यूजर्स को वाईफाई 6E टेक्नोलॉजी के बारे में पता चलेगा.
वाईफाई 6E के साथ आपको तेज डेटा स्पीड मिलेगा लेकिन इससे भी ज्यादा फायदा आपको अपने फोन में मिलेगा यानी की फिलहाल जो बार बार आपका वाईफाई फोन से गायब हो जाता है. इस टेक्नोलॉजी के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगी. बता दें कि फिलहाल आप चाहे जितना भी पैसे खर्च करते हैं या फिर महीने का कोई भी प्लान लेते हैं, आपके आसपास कई सारे ऐसे वाईफाई नेटवर्क हैं जो या तो 2.4GHz है या फिर 5Ghz. ऐसे में आपको स्टेबल वाईफाई कनेक्शन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप स्पेक्स की बात करते हैं तो 5Ghz और 6GHz पर वाईफाई की टॉप स्पीड 9.6Gbps होती है. ये एक अधिकतम स्पीड है जो आपको वर्तमान में वाईफाई 6 के साथ मिलती है. लेकिन असलियत में आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इतनी ज्यादा स्पीड नहीं देते हैं. यहां स्पीड दिक्कत नहीं है बल्कि 5Ghz वाईफाई के साथ सबसे बड़ी दिक्कत स्पेक्ट्रम उपलब्धता की है. वहीं 6GHz यानी की वाईफाई 6E के साथ आपको 4 गुना ज्यादा बैंडविड्थ मिलेगा जिससे आपको स्मार्टफोन में तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved