img-fluid

बारिश में भीगने से सेहत हो सकती है खराब, इन उपयों से पांए सर्दी-खांसी से छुटकारा

July 04, 2025


नई दिल्ली। बारिश का मौसम (rainy season) लगभग सभी लोगो को पसंद होता है। लेकिन अपने साथ कई बीमारियों को साथ लाता है। ज़रा सा भीगने पर सर्दी-खांसी होने लगती है। मानसून में सीजन फ्लू, वायरल और कई तरह के इंफेक्शन भी होने लगते हैं।

बदलते मौसम बुखार, खांसी, जुकाम (cough, cold) और फ्लू जैसी बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं। दरअसल इसके पीछे की एक बड़ी वजह है कि इस मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बहुत कम हो जाती है। जिससे शरीर जल्दी बीमारियों की चपेट में आ जाता है। खासतौर से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इस मौसम में बीमार पड़ते हैं। हालांकि डाइट में कुछ खास चीजों का एहतियात बरता जाए तो काफी हद तक बीमारियों (diseases) से बचा जा सकता है। आज हम आपको साधारण फ्लू या सर्दी खांसी से बचने के उपाय बता रहे हैं। जानते हैं क्या हैं घरेलू नुस्खे…..

बारिश में सर्दी-खांसी और सीजनल फ्लू से कैसे करें बचाव
अगर आप बारिश में भी गए हैं और आपको जुकाम खांसी की समस्या हो गई है। तो भाप जरूर लें। भाप लेने से बंद नाक खुलेगी और सांस नली की सूजन भी कम होगी। आप चाहें तो नॉर्मल पानी से भाप लें सकते हैं या फिर थोड़ा टी ट्री ऑयल, यूकेलिप्टस ऑयल, लेमनग्रास ऑयल, लौंग का तेल डालकर भी भाप ले सकते हैं।

सर्दी खांसी की समस्या होने पर लौंग का सेवन करें। आप चाहें तो लौंग को पीसकर शहद में मिलाकर दिन में 2-3 बार खा लें। इससे खांसी में काफी आराम मिलेगा।

बारिश में भीगने के बाद आपको तुरंत एक कप तुलसी-अदरक (basil-ginger) वाली चाय पीनी चाहिए। इससे शरीर में गर्माहत आती है और खांसी जुकाम में भी तुलसी अदरक की चाय पीने से आराम मिलता है। आप चाहें तो चाय में चीनी की जगह गुड़ भी डाल सकते हैं।



किसी भी बीमारी से बचने के लिए आपकी इम्‍युनिटी मजबूत होनी चाहिए। अगर आप बारिश के मौसम में अपनी डाइट का ध्यान रखेंगे तो जल्दी बीमार नहीं होंगे। साथ ही आपको अपने खान-पान में थोड़े बदलाव करने की जरूरत है।

सबसे पहले आपको सर्दी खांसी से बचने के लिए रोज हल्दी वाला दूध पीने की आदत बना लेनी चाहिए। हल्दी का दूध तासीर में गर्म होता है और इसमें एंटीबायोटिक तत्व (antibiotic element) होते हैं। इसीलिए इसे सर्दियों में ज्यादा पीया जाता है। लेकिन आजकल कोरोना वायरस और वायरल फ्लू से बचने के लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले एक ग्लास हल्दी वाला दूध जरूर पिएं। हल्दी वाला दूध पीने से सर्दी- खांसी भी दूर रहेगी।

बदलते मौसम में खासतौर से बारिश और ठंड में आपको च्वनप्राश भी खाना चाहिए। आयुर्वेद में च्वनप्राश को एक औषधि माना जाता है जो आपको कई तरह के इनफेक्शन (infection) से बचाता है। आप रोज रात को दूध से एक चम्मच च्वनप्राश खाने की कोशिश करें। इससे आपको सर्दी-खांसी की समस्या नहीं होगी। साथ ही इम्यूनिटी भी मजबूत होगी।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • भारत को इस माह US से मिलेंगे 3 अपाचे हेलिकॉप्टर, सेना को युद्ध क्षमता को मिलेगी मजबूत

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) को अपनी युद्ध क्षमता (Combat capability.) को और मजबूत करने के लिए इस महीने अमेरिका (America) से तीन अपाचे AH-64E हमलावर हेलिकॉप्टरों (Apache AH-64E attack helicopters) का पहला बैच मिलने वाला है। यह डिलीवरी 15 महीने से अधिक की देरी के बाद हो रही है। देरी के पीछे सप्लाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved