विदेश

अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर जानलेवा हमले की कोशिश, बाल-बाल बचीं

अर्जेंटीना। अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं। जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टीना के घर के बाहर ही एक व्यक्ति ने उन पर पिस्टल तान दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय समयानुसार यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।


कहा जा रहा है कि जैसे ही हमलवार ने उपराष्ट्रपति पर पिस्टल तानी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीछे धकेल दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गईं। सुरक्षाकर्मियों ने हमलवार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हमलावर ब्राजील मूल का बताया जा रहा है। देश के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने इस घटना को हत्या की कोशिश बताया है।

Share:

Next Post

92 निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द

Fri Sep 2 , 2022
भोपाल। जबलपुर के न्यू लाइफ सिटी हास्पिटल में हुई आगजनी की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए म.प्र. के 92 अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया। इनमें सबसे ज्यादा जबलपुर के 33, भोपाल के 21 और ग्वालियर के 19 हास्पिटल शामिल हैं। जबलपुर में न्यू लाइफ हास्पिटल में आग लगने से 8 […]