बड़ी खबर

विशाखापत्तनम जासूसी कांड में आईएसआई को नौसेना के सीक्रेट बतानेवाला गिरफ्तार

अहमदाबाद । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक मुख्य आरोपी को गुजरात के पंचमहल जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने का आरोप है. आरोपी 37 वर्षीय इमरान गितेली एक कपड़ा व्यापारी है जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी इमरान गितेली पाकिस्तानी जासूसों और एजेंट्स से जुड़ा हुआ था. वो सीमा-पार कपड़ा व्यापार के जरिए इस काम को अंजाम देता था. पाकिस्तान स्थित जासूसों के दिशानिर्देश के मुताबिक, उसने भारतीय नौसेना के अधिकारियों के बैंक खातों में धन जमा किया. अधिकारियों की ओर से दी जाने वाली संवेदनशील सूचनाओं के बदले ऐसा नियमीत अंतराल पर किया गया.”

बयान में आगे कहा गया है कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता के गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. यह मामला एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट से संबंधित है, जिसमें पाकिस्तान स्थित जासूस भारत में भर्ती एजेंट्स से संवेदनशील जानकारियां इकट्ठा करते थे. इसमें भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों,और अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों की जगहों या मूवमेंट्स को लेकर जानकारियां शामिल थीं.

Share:

Next Post

आज होगा जापान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव, शिंजो एबी ने दिया इस्तीफा

Wed Sep 16 , 2020
टोक्यो । जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी और उनके कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया। बुधवार के बाद संसदीय मंजूरी मिलते ही उनकी जगह नए प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। जापान में लंबे समय तक पद संभालने वाले प्रधानमंत्री एबी ने अपने स्वास्थ्य कारणों से पिछले माह अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था । बतादें […]