भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

अरुण यादव की सिंधिया को नागपंचमी पर बधाई, यूजर्स ने किया ट्रोल


भोपाल। एक तरफ जहां देशभर में आज नागपंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ एमपी की गर्म सियासत में भी नागपंचमी का असर देखने को मिल रहा है। कमलनाथ सरकार का किला ढ़हाकर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने नागराज की उपाधि दी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागपंचमी की बधाई दी है।इसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी समर्थन किया है।हालांकि यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी यादव और राहुल गांधी ट्वीटर के माध्यम से सिंधिया को कई बार अपने निशाने पर ले चुके है। इन ट्वीट वार को देखकर यही कहा जा सकता है कि कांग्रेस अब तक महाराज के सदम से बाहर नही निकल पाई है।

यादव ने ट्वीटर के माध्यम से सिंधिया को बधाई दी। यादव ने सिंधिया का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नागपंचमी की बधाई। साथ ही नाग का इमोजी शेयर किया है।खास बात ये है कि राहुल गांधी ने भी इस ट्वीट का समर्थन किया है और रिट्वीट करते हुए लिखा है कि सांप को जितना भी दूध पिलाओ, किसी एक दिन फन मारेगा ही। हालांकि इस ट्वीट का सिंधिया की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन सिंधिया फेंस क्लब दतिया की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि महिलाओं पर विशेष कृपा रखने वाले इस पाखंडी नेता के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में सबसे ज्यादा टिकट बेचे गए थे।
इस पोस्ट पर अब लगातार सिंधिया के समर्थक और विरोधियों के कमेंट आ रहे हैं, कई लोगों ने उन्हें आस्तीन का सांप करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए आस्तीन का सांप साबित हुए जिन्होंने अपनी ही पार्टी को इतना बड़ा धोखा दिया, तो वहीं कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें अपना भगवान महाराज तक कहा है।

Share:

Next Post

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 268 खास मेहमानों की सूची तैयार

Sat Jul 25 , 2020
अयोध्या, मथुरा और काशी के विद्वान भी आएंगे अयोध्या। हिंदुस्तान की पावन भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां अब चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई हैं । अगले माह 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त कार्यक्रम अब पूरी तरह से फाइनल हो गया है, जिस के लिए तैयारियां […]