एमआईजी क्षेत्र में रात को हुई वारदात, पुरानी रंजिश के चलते हमला
इंदौर। कल रात को चैंपियंस ट्राफी (champions trophy) का फाइनल मैच जैसे ही खत्म हुआ तो हथियारबंद युवक (armed youth) एक युवक ( young man) की खोज में उसके घर के बाहर आए और हंगामा करने लगे। पड़ोसी (neighbor) युवक और उसके घरवालों ने इस पर आपत्ति ली तो उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। ज्यादा खून बहने के चलते युवक मौके पर ही बदहवास हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। मौका पाते ही हमलावर भाग गए। ये हमलावर जब हंगामा कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था, मानो कोई मैच जीतने की जश्न मना रहा है।
26 वर्षीय महेश पिता शंकर बामनिया निवासी नया बसेरा की हत्या कर दी गई। उसके परिजन ने बताया कि कल रात को सभी मोहल्ले वाले अपने-अपने घरों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा मैच देख रहे थे। मैच खत्म होते ही घर के बाहर कुछ युवक शोरगुल कर रहे थे, जिन्हें महेश और परिवार वालों ने आकर भगाने का प्रयास किया। हल्ला मचा रहे युवक महेश के पड़ोसी विनोद को खोजने के लिए आए थे। विनोद से उनकी पुरानी रंजिश थी। हल्ला कर रहे युवकों की महेश के परिजनों से झड़प हो गई और युवकों ने चाकू निकालकर महेश पर हमला कर दिया। चाकू महेश की बाईं साइड की पसली में लग गया, जिससे मौके पर काफी खून बहा। बीच-बचाव करने आई उसकी मां के हाथ पर भी चाकू लगा। मौका पाकर सभी हमलावर वहां से भाग गए। महेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। महेश के परिजनों का आरोप है कि हमलावरों के नाम राम पिता संजय, आशुतोष पिता संतोष, सूरज और इनके साथी हैं। ये लाला गैंग से जुड़े हैं। इनका महेश के पड़ोसी विनोद और दौलत से पुराना विवाद था।
सगाई की तैयारी कर रहे थे…
महेश अविवाहित था। वह केटरिंग का काम करता था। उसके परिजनों का कहना है कि उसकी शादी के लिए लडक़ी देखना शुरू कर दी थी। जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी, इससे पहले वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि रात को पुलिस ने कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved