बड़ी खबर

असम : गुवाहाटी पुलिस ने पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप, एंबुलेंस के जरिए की जा रही थी तस्करी

गुवाहाटी । असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए ड्रग्स की तस्करी (drug trafficking) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल इंसान की जिंदगी बचाने के लिए होता है, उसी एंबुलेंस को ड्रग्स तस्करों ने अपने धंधे के लिए यूज किया ताकि पुलिस को शक भी न हो और उनका नशा फैलाने का कारोबार चलता रहे. हालांकि, मंगलवार की रात ड्रग्स तस्करों के लिए अमंगल साबित हुआ और पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने न केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए.


जानकारी के मुताबिक, पुलिस के ज्वाइंट कमिशन्र पार्थ सारिथी महंत ने कहा, ‘गुवाहाटी शहर की पुलिस ने मंगलवार रात एक एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट और 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन सहित बड़ी संख्या में वर्जित दवाएं जब्त कीं और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.’ फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में कर रही है और इस रैकेट का पर्दाफाश करने में जुट गई है.

इससे पहले असम के कछार जिले में पुलिस ने करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी. कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात आइजोल से सिलचर आ रही दो कारों को रोका था. दोनों कार से दो लाख याबा टैबलेट जब्त की गईं. यह मादक पदार्थ म्यांमा से मिजोरम के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था. बाजार में इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की इस घटना में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा था कि यह एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह है. हमारा अभियान जारी है तथा हमें इस घटना के सिलसिले में और दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.

Share:

Next Post

UP : 'भारत जोड़ो यात्रा' में आपस में भिड़े कांग्रेसी, एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे, जानिए क्‍या है वजह

Wed Dec 14 , 2022
कौशांबी । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले (Kaushambi district) में कांग्रेस (Congress) की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में जमकर लाठी-डंडे और ईट पत्थर चले हैं. कांग्रेसियों ने एक दूसरे की लाठी-डंडे और लात घूंसे से दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की है. दो गुटों में भिड़ंत के चलते अफरा तफरी मच गई. […]