जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Astrology : इस महीने 4 गृह करेंगे राशि परिवर्तन, इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत

नई दिल्ली। ज्योतिष (Astrology) के अनुसार नक्षत्रों (terms of constellations) के लिहाज से यह महीना आपके लिए बेहद खास होने जा रहा है. इस महीने 4 बड़े बड़े ग्रह अपनी चाल बदलने (Zodiac Change in May 2022) जा रहे हैं. जिसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ेगा।

इस महीने 4 ग्रह बदलें अपनी चाल
ग्रहों की बात करें तो सबसे पहले बुध ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. वे 10 मई की शाम को वक्री हो जाएंगे. वहीं सूर्य देवता 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जबकि 17 मई को मंगल ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. इस महीने सबसे अंत में सबका कल्याण करने वाले शुक्र ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इन 4 ग्रहों के चाल बदलने से कई राशियों का इस महीने भाग्य उदय होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं।


मिल सकती है नई नौकरी
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाले लोगों की इस महीने विदेश में नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाएगी. जो लोग लंबे वक्त से नौकरी ढूंढने में लगे हैं, उन्हें भी इस महीने खुशखबरी मिल सकती है. जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी या सम्मान मिलने की संभावना है. सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों की भी इस महीने किस्मत चमक सकती है।

कन्या राशि (Virgo): इस राशि के लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. सरकारी मामलों में भी उन्हें फायदा हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन या आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं. पिछले महीने तक मुश्किल बढ़ा रहे मंगल-शुक्र ग्रह इस महीने आप पर कृपा बरसाना शुरू कर देंगे. आपको परिवार के लोगों का भी खूब सपोर्ट मिलेगा।

दफ्तर में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
मीन राशि (Pisces): इस राशि के लोगों के लिए 10 मई के बाद सफलता के कई द्वार खुल सकते हैं. आपको नौकरी में अच्छा बोनस और प्रमोशन मिलने के योग हैं. आपको दफ्तर में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. संपत्ति से जुड़े कानूनी मामले आपके पक्ष में हल हो सकते हैं।

Share:

Next Post

सड़क पर शिकंजी-जूस के सेवन से बचें, इनमें मिलने वाली बर्फ से गंभीर बीमारियों का खतरा

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली। गर्मियों (summer) में सड़कों पर बिकने वाले जूस (street juices), शिकंजी (shikanji) पीने का चलन सामान्य बात है। इस सब चीजों को ठंडा करने के लिए बर्फ (Disadvantages of Eating Raw Ice) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सड़क पर बिकने वाली जिस बर्फ का आप सेवन कर […]