केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कुछ समय पहले ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था। अब एक बार फिर से उन्होंने नया नारा दिया है। हालांकि, इस बार उन्होंने यह नारा ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दिया है। यह स्लोगन ‘नो कोरोना, कोरोना नो’ है। रामदास अठावले ने नया स्लोगन देते हुए कहा, ”पहले, मैंने ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है। अब नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के लिए मैं ‘नो कोरोना, कोरोना नो’ का स्लोगन देता हूं।” मालूम हो कि अठावले का पिछला स्लोगन सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
इससे पहले, अठावले ने कहा था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन एक या दो महीने में उपलब्ध होगी। मैंने 20 फरवरी को ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और अब मामले कम हो रहे हैं। यह 6-7 महीने तक रहेगा, आखिरकार इसे दूर करना होगा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अठावले के संक्रमित पाए जाने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष सहित कई लोगों को कोविड-19 जांच करानी पड़ी थी, क्योंकि आठवले ने पायल को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इस मौके पर कई लोग समारोह में मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved