मध्‍यप्रदेश

‘हर बूथ पर भाजपा मजबूत’ हमारा लक्ष्य होगा : मुरलीधर राव

भोपाल। केंद्र में और देश के कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। जिन राज्यों में पार्टी सत्ता में नहीं है, वहां भी पार्टी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रही है। मध्यप्रदेश में हम पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए ‘हर बूथ पर भाजपा मजबूत’ का लक्ष्य लेकर काम करेंगे, अगले कुछ सालों के लिए एक पॉलीटिकल रोडमैप बनाएंगे। जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग और पार्टी के कोर ग्रुप में इस संबंध में चर्चा की गई है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव ने रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सह प्रभारी  विश्वेश्वर टुडु एवं श्रीमती पंकजा मुंडे भी उपस्थित थे।

मीडिया से चर्चा के दौरान श्री राव ने कहा कि संगठनात्मक मापदंडों और पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का संगठन पूरे देश में एक आदर्श संगठन रहा है, रोल मॉडल रहा है। मध्यप्रदेश की इकाई पूरे देश में रोड मॉडल बनी रहे, पार्टी को और आगे बढ़ाया जा सके, इसके लिए एक राजनीतिक रोडमैप बनाने की बात विभिन्न बैठकों में चर्चा के दौरान सामने आई है। हमने तय किया है कि पार्टी जल्द ही एक रोडमैप तैयार करेगी। श्री राव ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी हम सत्ता में हैं, लेकिन यह महसूस किया जा रहा है कि अभी भी पार्टी के स्तर पर कुछ कमियां हैं। कुछ तबकों में, कुछ जगहों पर, कुछ बूथों पर पार्टी मजबूत नहीं है। इसलिए आने वाले दिनों में हम ‘हर बूथ पर भाजपा मजबूत’ का लक्ष्य लेकर काम करेंगे। हम पार्टी को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं कि प्रदेश में जहां भी चुनाव हों, वहां जीत भाजपा की ही हो।

उन्‍होंने कहा कि विभिन्न बैठकों और चर्चाओं में यह सामने आया कि मध्यप्रदेश में सुशासन के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। अब हमें नेक्स्ट लेवल ऑफ गुड गवर्नेंस पर काम करना है। इसके लिए उन तरीकों पर विचार किया गया, जिनसे सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। जनकल्याण के नए कार्यक्रम क्या हो सकते हैं, इस पर भी विचार किया गया। श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और किसानों के बीच संवाद बना रहा है, लेकिन पार्टी ने किया है कि पार्टी और किसानों के बीच कोई दीवार नहीं रहने देंगे। किसानों संवाद किस तरह बढ़ाया जाए, कैसे घर-घर, गांव-गांव पहुंचा जाए, इस पर भी विचार किया गया।

उन्‍होंने कहा कि निकाय चुनावों में हम हर स्तर पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके लिए पार्टी का चुनावी अभियान किस तरह चलाया जाए, चुनाव के मुद्दे क्या हों, यह हम जल्दी ही तय करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं, सह प्रभारी श्री विश्वेश्वर टुडु और श्रीमती पंकजा मुंडे मध्यप्रदेश में प्रवास करेंगे। हम हर जिले में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। मोर्चा, प्रकोष्ठ के लोगों से भी मिलेंगे, उनके साथ बैठकें करेंगे। पार्टी की बैठकों में इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्‍होंने किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा नेतृत्व किसानों से चर्चा के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून लोकतांत्रिक तरीके से, संसद के द्वारा किसानों के हित में बनाए गए हैं। हम इन कानूनों के संबंध में किसानों की हर तरह की चिंताओं के निदान के लिए तैयार हैं। 

कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में राव ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और न ही उसकी कोई विश्वसनीयता बची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना अस्तित्व बचाने की चिंता सता रही है और वह ऐसे प्रस्तावों के जरिए अपने वजूद का अहसास कराना चाहती है। 

Share:

Next Post

ड्रग रैकेट से जुड़े बारों पर कलेक्टर ने की अब तक कि सबसे कड़ी कार्यवाही

Sun Dec 27 , 2020
इंदौर।में ड्रग आंटी के खुलासे के बाद जो आरोपी पकड़े गए ,उनसे इंदौर में कई बार और पब संचालकों की मिलीभगत सामने आई है , जहां पर सुनियोजित तरीके से ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी ,पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 दिसंबर तक कुछ बाहर के लाइसेंस स्थगित किए थे , अब पुलिस […]