भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हाई टेक सुविधाओं के साथ बनेगा अयोध्या घाट

  • स्मार्टफोन फ्री वाई फाई वोटिंग सुविधा भी होगी

संतनगर। उपनगर में संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में लगभग 1 करोड़ की लागत से स्मार्ट पोल-फ्री वाईफाई सुविधा के साथ अयोध्या घाट का निर्माण कराया जाएगा। यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस घाट के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने कहा कि गुलाब उद्यान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । नदी एवं जल से जुड़े अनेक तीज त्योहारों पर नागरिकों की सुविधा हेतु अयोध्या घाट का निर्माण कराया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि चालिहा पाठ का समापन अवसर हो, छठ पूजा हो या कार्तिक के दौरान दीप दान हो या पूर्वजो का तर्पण सहित आदि सभी त्योहारों को हर्षउल्लास से इस घाट पर मनाया जा सकेगा । भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी भाजपा नेता सुशील वासवानी, राम बंसल, कमल वीधानी, चंदू भैया, माखन राजपूत राहुल राजपूत बबलू चावला, दिनेश मिश्रा सूरज यादव, किशन अच्छानी, संध्या प्रधान मिथिलेश गुप्ता, शीला शामनानी, किरण वाधवानी ,नरेश वासवानी दीपा वासवानी सतीश सैनी जगदीश आसवानी, सीमा लालवानी, कला रजक, उमेश नागर, विकास मारण, सुमित आहूजा, पदम मेवाड़ा, मनोहर गोयल, मंटू चौहान, हरीश बिनवानी, नवल मीणा, नीरज नाथ आदि कई समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वन ट्री हिल पर लगाया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
अयोध्या घाट के भूमि पूजन अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत नगर के वन ट्री हिल पर भारत देश की आन बान और शान हर हिंदुस्तानी के गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा। तिरंगा लगाने के लिए सम्पूर्ण संत नगर में एक अभियान चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

PM मोदी कल करेंगे सीएम संग बैठक, सभी राज्यों ने शुरू की कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां मिशन मोड में चल रही हैं। देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होना है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। यह बैठक सोमवार […]