इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बी कॉम का पेपर मोबाइल पर लीक, केस दर्ज

इन्दौर (Indore)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बी कॉम प्रथम वर्ष को पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। इस मामले में विश्वविद्यालय की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब क्राइम ब्रांच मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

क्राइम ब्रांच ने कल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 406 और परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। प्रोफेसर ने अपने पत्र में क्राइम ब्रांच को बताया कि 24 जून को बीकॉम प्रथम वर्ष का पेपर किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर लीक कर दिया। जिसके कारण विश्वविद्यालय को यह परीक्षा दोबारा करवानी पड़ी, जिसके चलते आर्थिक नुकसान हुआ है। डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस बताए गए नंबरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस पेपर लीक करने वाले गिरोह तक पहुंच जाएगी। यह पता लगाया जा रहा है कि किस ग्रुप से यह पेपर लीक हुआ है, ताकि प्रमुख आरोपी तक पहुंचा जा सके।


कोचिंग क्लास और प्राइवेट कॉलेज संदेह के घेरे में
पेपर लीक होने के बाद विवि ने अपने स्तर पर भी जांच शुरू की है। बताते है कि जांच समिति को कुछ कोचिंग क्लास और प्रायवेट कॉलेजों पर संदेह है। बताते हैं कि इस बार परीक्षा केंद्रों को लेकर भी कई शिकायतें मिली थीं। इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ पहले भी पेपर लीक होने के आरोप लगे थे।

Share:

Next Post

जुलाई में हेरिटेज ट्रेन शुरू होने की उम्मीद कम

Sun Jun 25 , 2023
पातालपानी झरने में भी आया पानी, मेंटेनेंस की व्यवस्था अब तक मुकम्मल नहीं इन्दौर (Indore)। शहर और आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने से महू क्षेत्र के झरनों में पानी आ गया है। अब लोग पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस साल हेरिटेज […]