img-fluid

महाकुंभ में होगी बाबा बागेश्वर की एंट्री, हनुमान कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

January 17, 2025

प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में हो रहे ‘महाकुंभ’ (Maha Kumbh 2025) में अब बाबा बागेश्वर भी आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिन तक महाकुंभ में हनुमान कथा (Hanuman Katha Maha Kumbh) करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे और महाकुंभ में शामिल होंगे. इस दौरान वह संतों से भी मिलेंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह ‘हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान बचाओ’ के जयघोष के साथ प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिलहाल बागेश्वर धाम में हैं, जहां उन्होंने बताया कि वह 24 जनवरी के दिन प्रयागराज पहुंच जाएंगे. जहां संगम के सामने तीन दिवासीय श्री हनुमत कथा करेंगे. बाबा का पहले 26 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ में रहने का प्लान था, लेकिन अब वह दो दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि संतों की आज्ञा की वजह से वह 24 जनवरी से ही महाकुंभ में अपना डेरा जमाने जा रहे हैं.


बाबा बागेश्वर ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में हनुमान कथा कहने का परम सौभाग्य मिला है, इस बार महाकुंभ में जो वह डुबकी लगाएंगे वह हिन्दू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ, हिन्दू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ के प्रण और अभियान के साथ लगाई जाएगी. क्योंकि महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में अगर उनके आवाह्न पर 2 करोड़ लोग ही जाग गए तो समझो देश जाग जाएगा.

बता दें कि महाकुंभ में पहला शाही स्नान हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी देशभर से लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भी संगम के पास तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. क्योंकि कथा में भी लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में यहां पुलिस और मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Share:

पार्षद कमलेश कालरा के घर हमला करने वाला सोलवा आरोपी पकड़ा

Fri Jan 17 , 2025
इंदौर: इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में सोलवा आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इससे पहले पुलिस ने 15 आरोपी को गिरफ्तार किया था 16 आरोपी का नाम सौरव निवासी कुलकर्णी का भट्टा है सौरभ भी वीडियो में साफ नजर आ रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved