बड़ी खबर

दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ( Baba Ramdev) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से निपटने के लिए एक नई दवा लॉन्च की है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने यह ऐलान किया। उनके इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी मौजूद थे। बाबा रामदेव ने जानकारी दी कि पतंजलि के कोरोनिल (Patanjali Coronil) टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा।


उन्होंने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को सहायक दवाई के तौर पर स्वीकार किया। इससे पहले करोनील टैबलेट को सिर्फ इम्यूनिटी बूस्टर कहा गया था। बाबा रामदेव ने कोरिनिल को CoPP – WHO GMP के प्रोटोकॉल और सर्टिफिकेशन सिस्टम के अनुसार कोरोनील टैबलेट को सहायक दवा घोषित किया। पतंजलि का दावा है कि 70 फीसदी मरीज तीन दिन में दवा के इस्तेमाल से ठीक हो गए।


रामदेव ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। एविडेंस मेडिसिन के तौर पर एविडेंस बेस्ड रिसर्च है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की दुनिया में भारत पूरी दुनिया में लीड करेगा। प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आयुर्वेद में शोध करने के लिए बाबा जी ने अनुसंधान संस्था बनाई है। आयुर्वेद पर पहले भी भरोसा था। लेकिन अब रिसर्च किया गया है। लैब से प्रमाणिकता मिल गई है।

Share:

Next Post

PM मोदी की Doctors और Nurses के लिए है यह बड़ी योजना, पड़ोसी देशों से भी की अमल की अपील

Fri Feb 19 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल सहित दस पड़ोसी देशों के साथ ‘कोविड-19 मैनेजमेंट: एक्सपीरिएन्स, गुड प्रैक्टिसेज एंड वे फॉर्वर्ड’ (Covid-19 Management: Experience, Good Practices and Way Forward) विषय पर आयोजित वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना काल में […]