बड़ी खबर

बाबा रामदेव बोले- आतंक और मैच एक साथ नहीं हो सकते, भारत-पाक मुकाबला ‘राष्ट्रधर्म’ के विरुद्ध

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप में आज होने जा रही भिडंत पर दुनिया की नजरे हैं। भले ही विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस मुकाबले को आम मैच बताते हों, लेकिन पाकिस्तान और भारत के लिए यह एक खास मुकाबला है।

इस महामुकाबले का क्रेज ऐसा है कि दोनों देशों के नागरिक दो-तीन दिन पहले से ही अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए दुआ और प्रार्थना करने लग गए हैं। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने टी20 मुकाबले पर कहा है कि यह मैच राष्ट्रधर्म के विरुद्ध होने जा रहा है।


एक साथ नहीं हो सकता आतंक और खेल 
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने की कोशिश में लगा है। इसलिए आतंक और खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता, उन्होंने कहा कि रविवार को होने जा रहा मुकाबला देशहित में नहीं है, यह राष्ट्रधर्म के विरुद्ध है।

छठी बार भिडेंगी दोनों टीमें 
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार भिडंत हो चुकी है। रविवार को होने जा रहा मैच दोनों टीमों के बीच यह छठा मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमें उत्साहित हैं।

Share:

Next Post

मेक्सिको कंपनी सिस्टेमा बायो ने बायोगैस संयंत्र निर्माण में 200 मिलियन रूपए का किया निवेश

Sun Oct 24 , 2021
नयी दिल्ली । मेक्सिको (Mexican) स्थित कंपनी सिस्टेमा बायो (Company Sistema Bio Invests ) ने बायो गैस (Biogas Plant ) रिएक्टरों के उत्पादन के लिए पुणे के निकट एक अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना की है जिसका उद्देश्य किसानों को कम कीमत पर उपकरण उपलब्ध कराना तथा निर्यात को बढ़ावा देना है । सिस्टेमा.बायो के सह-संस्थापक […]