नई दिल्ली । बुल्गारिया (Bulgaria) की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने बरसों पहले जो भी भविष्यवाणियां (Predictions) की थीं, उनमें से कई आज सच हो चुकी हैं। 5079 में दुनिया के अंत की भविष्यवाणी करने वाली बाबा वेंगा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। चर्नोबिल न्यूक्लियर डिजास्टर से लेकर कोरोना महामारी तक की सटीक भविष्यवाणियों की वजह से जानी जाने वाली बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी इन दिनों चर्चा में है। हालांकि यह भविष्यवाणी किसी तूफान या आपदा को लेकर नहीं है।
बुल्गारिया की बाबा वेंगा को ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ के रूप में भी जाना जाता है। उनके मुताबिक 2076 तक दुनियाभर में साम्यवाद वापसी करेगा। उन्होंने कहा था कि दुनिया भर में साम्यवाद शासन एक बार फिर लौटेगा और दुनिया पर राज करेगा। बाबा वेंगा के मुताबिक 2076 तक वैश्विक राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और पूरी दुनिया पर समाजवाद और साम्यवाद का प्रभाव बढ़ेगा। इस दौरान दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं पूंजीवाद से दूर हो जाएंगी। समाज में आर्थिक समानता को बढ़ावा मिलेगा और निजी संपत्ति की अवधारणा कमजोर हो जाएगी।
समाजवादी नीतियों की ओर लौटेंगी सरकारें
बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2076 तक वैश्विक शक्ति का संतुलन बदलेगा, जिससे नए नेतृत्व और राजनीतिक व्यवस्थाओं का उदय होगा। कुछ विशेषज्ञों का माननाहै कि भविष्य में AI, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की वजह से पूंजीवादी संरचना कमजोर हो सकती है। ऐसे में अगर अर्थव्यवस्था पूरी तरह से स्वचालित हो जाती है और मानव श्रम की जरूरत कम हो जाती है तो सरकारों को लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी नीतियों को अपनाना पड़ सकता है।
वामपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं कई देश
हालांकि आज के दौर में दुनियाभर में पूंजीवाद हावी है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती आर्थिक असमानता, गरीबी और पूंजीवाद की खामियों के कारण कुछ देश समाजवादी नीतियों की ओर झुकते नजर आ सकते हैं। चीन, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देशों में अभी भी साम्यवादी सरकारें हैं। वहीं कई यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी देश भी वामपंथी विचारधाराओं की ओर झुके हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved