खेल

बाबर आजम को अपना नाम बनाना है तो कुछ बेहतर करना होगा : अख्तर

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बल्लेबाज बाबर आजम को सलाह देते हुए कहा है कि यदि उन्हें अपना नाम बनाना है तो कुछ बेहतर करना होगा और खुद को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा।

बाबर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 69 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे जल्दी आउट हो गए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पहली पारी के बाद आजम की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि उनको ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शान मसूद दुर्भाग्यशाली साबित हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था। अशद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती थी। लेकिन बाबर आजम को कुछ बेहतर करना था, क्योंकि आप इस तरह से नाम नहीं कमा सकते। आप अच्छे खिलाड़ी हो सकते हो, लेकिन आपको अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा।”
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान पर तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल की।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद की शतकीय पारी की बदौलत 326 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 219 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 107 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी।

वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 169 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला था। मैच चौथे दिन 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने क्रिस वोक्स (84) और जोस बटलर (75) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच साउथैम्पटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन से युद्ध की स्थिति में भारत का साथ देगा बांग्लादेश: जीएम कादर

Mon Aug 10 , 2020
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी जातीय पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री गुलाम मोहम्मद कादर का कहना है कि भारत और चीन के बीच अगर युद्ध की स्थिति बनेगी तो बांग्लादेश भारत के साथ मजबूती से खड़ा होगा। उनका मानना है कि बांग्लादेश हमेशा से भारत के पक्ष में रहा है, इसीलिए चीन के साथ […]