बड़ी खबर राजनीति

केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटाने संबंधी प्रचार को Babul ने बताया भ्रामक

कोलकाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अलग हुए बाबुल सुप्रियो ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए बंगाल के नए मंत्रियों को को शुभकामनाएं दी हैं। अपने इस्तीफा को लेकर चल रहे भ्रामक प्रचार पर भी उन्होंने सफाई दी है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट पर लिखा है कि बंगाल से जिन लोगों को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी मिली है, उन्हें शुभकामनाएं। बंगाल के साथ बेहतर तालमेल में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने को मंत्रिमंडल से हटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के प्रचार को भ्रामक बताया।

बाबुल ने लिखा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया है। बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि मेरे इस्तीफे को लेकर कई तरह की भ्रामक बातें की जा रही है। यह दुखद है। एक निजी चैनल से विशेष बातचीत में बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका संबंध अटूट है। उन्हें किसी मंत्रिमंडल में पद अथवा किसी अन्य पद का लोभ नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन की बहन वाईएस शर्मिला ने लांच की नई पार्टी

Fri Jul 9 , 2021
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी ने तेलंगाना में अपनी अलग पार्टी की घोषणा कर दी है। शर्मिला रेड्डी ने अपने पिता की जयंती के अवसर पर पार्टी लांच की है। पार्टी लांच के दौरान शर्मिला की मां […]