इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अहमदाबाद में खराब मौसम, पांच उड़ानों को किया इंदौर डायवर्ट

  • – घने कोहरे के कारण नहीं उतर पाए विमान, डायवर्ट होने वाली उड़ानों में इंदौर से जाने वाली उड़ान भी शामिल
  • – डायवर्ट होने वाली उड़ानों के सैकड़ों यात्री परेशान, एयर लाइंस के शेड्यूल भी बिगड़े

इंदौर (Indore)। आज सुबह इंदौर सहित देश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण सबसे ज्यादा हवाई यातायात प्रभावित (air traffic affected) हुआ। अहमदाबाद में घने कोहरे के कारण पांच उड़ानों को डायवर्ट कर इंदौर (divert to indore) लाया गया। इसमें इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान भी शामिल थी। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में सुबह से घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने से कई उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते अहमदाबाद पहुंची कई उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। इनमें से पांच उड़ानें इंदौर पहुंची। ये पांचों ही उड़ानें इंडिगो की थी। इनमें इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को भी वापस इंदौर लौटा दिया गया। इसके साथ ही चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों को इंदौर लाया गया।

10 बजे से उड़ानें लौटना शुरू हुई, घंटों विमान में ही परेशान हुए यात्री
एयर लाइंस अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में मौसम साफ होने के बाद 10 बजे से उड़ानें अहमदाबाद के लिए रवाना होना शुरू हुई। सभी विमानों में रिफ्यूलिंग के बाद रवाना किया गया। इस दौरान दो उड़ानों के दो यात्रियों ने इंदौर में ही उतरने की सहमति दी, इस पर उन्हें यहीं उतार दिया गया, लेकिन बाकी सारे यात्री घंटों विमान में ही बैठे परेशान होते रहे।


अहमदाबाद से अब तक 12 उड़ानें डायवर्ट, कई निरस्त
अहमदाबाद में घने कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक कुल 12 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इनमें से पांच तो इंदौर पहुंची है। वहीं कुछ उड़ानों को जयपुर, मुंबई और वड़ोदरा भेजा गया है। इसके साथ ही खराब मौसम को देखते हुए एयर लाइंस ने कुछ उड़ानों को निरस्त भी कर दिया है। इसके कारण अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये उड़ानें डायवर्ट होकर पहुंची इंदौर
6ई-244 सुबह 6.20 बजे चेन्नई से अहमदाबाद
6ई-995 सुबह 7.15 बजे हैदराबाद से अहमदाबाद
6ई-142 सुबह 7.25 बजे लखनऊ से अहमदाबाद
6ई-6475 सुबह 8.05 बजे दिल्ली से अहमदाबाद
6ई-105 सुबह 8.10 बजे इंदौर से अहमदाबाद
(अहमदाबाद पहुंचने का शेड्यूल टाइम)

Share:

Next Post

शहर में बनी फिल्म ने जीता खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड

Mon Jan 30 , 2023
शॉर्ट फिल्म ‘आलू पराठा’ में हुआ है मालवी भाषा का इस्तेमाल इंदौर। शहर में ही बनी और शूट हुई शॉर्ट फिल्म (Short Film) ने हाल ही में दो फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) में अवॉर्ड जीते हैं। ये फिल्म एक किसान के जीवन की सच्चाई को बताती है। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) […]