img-fluid

BAFTA Film Awards 2025 : इन भारतीय फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

January 16, 2025

मुंबई। बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन (BAFTA Film Awards 2025) लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि कई भारतीय फिल्मों (Indian movies) को एक नहीं बल्कि कई कैटेगरी में फीचर (Feature in Category) किया है। बुधवार को नॉमिनेशन की लिस्ट अनाउंस की गई।

पायल कपाड़िया की ऑल वी इमैजिन एज लाइट को नॉन इंग्लिश बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वहीं संध्या सूरी और करण कंधारी की सिस्टर मिडनाइट को आउटस्टैडिंग डेब्यू और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कैटेगरी की नॉमिनेशन में शामिल किया है।



आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
होर्ड- लूना करमून (डायरेक्टर/राइटर)
नीकैप – रिच पेपियाट (डायरेक्टर/राइटर)
मंकीमैन – देव पटेल(डायरेक्टर)
संतोष- संध्या सूरी (डायरेक्टर, राइटर)
जेम्स बोशर (प्रोड्यूसर)
बालथाजर (प्रोड्यूसर)
फिल्म नॉट इन इंग्लिश भाषा
ऑल वी इमैजिन एज लाइट

एमिलिया पेरेज
आई एम स्टिल हेयर
नीकैप
द सीड ऑफ द सैक्रेड फिग
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री
ब्लैक बॉक्स डायरीज
डॉटर्स
नो अदर लैंड
सुपरमैन
विल एंड हारपर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म
फ्लो
इंसाइड आउट 2
वालास एंड ग्रोमिट
द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट चिल्ड्न और फैमिली फिल्म
फ्लो
केनसुके किंगडम
वालास एंड ग्रोमिट
द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट डायरेक्टर
एनोरा- सीन बेकर
द ब्रूटलिस्ट- ब्रैडी कोरबेट
कॉन्कलेव एडवर्ड बर्गर
ड्यून पार्ट 2- डेनिस
एमिलिया पेरेज – जैक्वेस ऑडियार्ड
द सब्स्टांस- कोराली फारगीट
बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस
सिनथिया एरिवो- विक्ड

करला सोफिया गासकोन- एमिलिया पेरेज
मारियाने जीन बापटिस्ट- हार्ड ट्रुथ्स
माइकी माडिसन- एनोरा
डेमि मोरे- द सब्सटांस
साओइरसि रोनान- द आउटरन
बेस्ट लीडिंग एक्टर
एडरियन ब्रोडी – द ब्रूटलिस्ट
टिमोथे चालामेट- अ कम्पलीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
राल्फ फिएन्नेस- कॉन्कलेव
हग ग्रांट- हेरेटिक
सेबस्टियन स्टैन- द अपरेनटिस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
सेलेना गोमेज – एमिलिया पेरेज
एरियाना ग्रांडे- विकड
फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
जैमी ली कर्टिस- द लास्ट शोगर्ल
इसाबेल रोस्सल्लिनी- कॉन्कलेव
जो सलदाना- एमिलिया पेरेज
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
युरा बोरिसोव- एनोरा
किएरन कलकिन – अ रियल पेन
क्लारेंस मैकलिन- सिंग सिंग
एडवर्ड नॉर्टन- अ कम्पलीट अननोन
गाय पियर्स- द ब्रूटलिस्ट
जेरेमी स्ट्रॉन्ग- द अपैरेंटिस

Share:

मणिपुर के इस गांव में फिर से नए साल में फैली दहशत, उग्रवादियों ने की ड्रोन से बमबारी

Thu Jan 16 , 2025
इंफाल । मणिपुर (Manipur) में मंगलवार रात इस साल का पहला हमला (attack) हुआ, जब संदिग्ध उग्रवादियों (Suspected militants) ने इंफाल वेस्ट (Imphal West) के कंगचुप फयेंग गांव में ड्रोन से बमबारी (bombing by drones) की। यह हमला उसी गांव में हुआ, जिसे पिछले साल नवंबर में भी निशाना बनाया गया था। हमले में किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved