उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नागदा में बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख की गोली मारकर हत्या

  • सड़क पर शव रखकर कार्यकर्ताओं ने शाम तक प्रदर्शन किया-पांच लोगों के खिलाफ दर्ज प्रकरण-आज दोपहर तक अधिकांश बाजार बंद रहे

नागदा। बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख एवं हिंदू संगठन के नेता कि बुधवार दोपहर गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे शहर का माहौल बिगाड़ दिया। बजरंग दल नेता की हत्या को लेकर संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और अस्पताल के बाहर शव रखकर चार पांच अन्य लोगों के द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए सभी पर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग करने लगे। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता शव को लेकर गोल्डन केमिकल चौराहे पर पहुंच गए यहां पर शव रखकर कार्यकर्ताओं ने आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। शाम को प्रकरण दर्ज होने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। कल बजरंग दल नेता की हत्या के बाद नागदा में देर शाम तक बवाल होता रहा। शाम एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा नागदा पहुँची और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हिंदू संगठन के नेताओं से चर्चा कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्र्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के अनुसार कल दोपहर महिदपुर रोड स्थित गीताश्री गार्डन के समीप दोपहर 1 बजे पाल्यारोड निवासी बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी को गोली मारने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई।


कुछ ही देर में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गोली मारने वाले एवं चौधरी के पड़ोस में रहने वाले मुख्य आरोपी तरुण शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया। इधर दो गोली लगने के पश्चात शासकीय अस्पताल में उपचार के दौरान राकू चौधरी ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर जैसे ही शहर में पहुंची हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर शहर बंद कराने निकल पड़े। इस दौरान महिदपुर रोड पर एक ट्रक में तोडफ़ोड़ के साथ आक्रोशित भीड़ ने गोली मारने वाले तरुण शर्मा के घर में भी तोडफ़ोड़ कर दी। परिजन एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ता चार पांच अन्य लोगों पर सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप लगाकर सभी पर प्रकरण दर्ज किए जाने एवं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे। इसी दौरान एक बुजुर्ग संत जांच में लापरवाही करने वालों को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर जमकर भड़क गए जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं को लेकर गोल्डन केमिकल बाईपास चौराहे पर पहुंच गए यहां पर शव को रख कर कार्यकर्ताओं ने दोनों ओर से वाहनों के आवागमन को रोक दिया। बल की कमी के चलते पुलिस और प्रशासन बल आने का इंतजार करता रहा। देर शाम जब बल शहर में पहुंचा साथ ही बजरंग दल के प्रांत संयोजक सहित अन्य लोग भी शहर पहुंचे। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी द्वारा एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा को नागदा भेजा गया। उनके आने के पश्चात आक्रोशित कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई और सभी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। शाम को पुलिस ने बजरंग दल नेता राकू चौधरी की हत्या के मामले में तरुण पिता मुकेश शर्मा निवासी पाल्यारोड, बाबू उर्फ जसवंत पिता सेवाराम आर्य निवासी पाल्यागाँव, विजय पिता जीवन सिंह आंजना निवासी पाल्या गाँव, कमल आर्य तथा आर्यन पिता जसवंत आर्य नि. पाल्यागाँव के खिलाफ फरियादी राजू चौधरी की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था। राजू ने बताया कि कमल आर्य, बाबू उर्फ जसवंत से उसका जमीनी विवाद करीब 4 साल पहले हुआ था। इसी विवाद के चलते कमल आर्य , विजय पटेल,जसवंत व आर्यन के द्वारा योजना बनाकर मेरे भाई राकू उर्फ राकेश चौधरी को मारने के लिये तरुण शर्मा को गीताश्री गार्डन के पास भेजा। मेरा भाई राकू घर से गीताश्री गार्डन के बगल मे प्रिंटिंग व अन्य कार्य के लिये ऑफिस आया था। कल दोपहर 1 बजे तरुण शर्मा पिस्टल लेकर मेरे भाई के ऑफिस में घुसा और पिस्टल से फायर किया जिससे मेरे भाई राकू की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया तथा सुबह 10 बजे बाद शवयात्रा निकाली गई, इस दौरान नागदा शहर के अधिकांश बाजार दोपहर तक बंद रहे।

Share:

Next Post

मुंबई में सात जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद फैसला

Thu Dec 30 , 2021
मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार होने लगा है। इस बाबत कई राज्यों ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन […]