इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बैंडवाला हिरासत में… दूल्हे पर मुकदमा


– कल की शादी न दूल्हा भूल पाएंगा, न बैंड वाले..
– प्रतिबंध के बावजूद सडक़ घेरकर नाचते-गाते बरात निकालते लोगों पर कार्रवाई…
इंदौर। कल हुई एक शादी और निकली बरात को न तो दूल्हा भूल पाएगा न ही बैंडवाले, क्योंकि पुलिस ने इस शादी को यादगार बना दिया। कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप मेें पुलिस ने बैंडवालों को बरात के बीच से हिरासत में ले लिया और दूल्हे को बिना बैंड पहुंचाया।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले नवनीत करोसिया निवासी राजमोहल्ला की शादी थी। कल निकली बरात परदेशीपुरा क्षेत्र में जाने वाली थी, लेकिन शादी के आयोजक वहां बरात नहीं ले जाते हुए छत्रीपुरा क्षेत्र में घुमाने लगे। किसी राहगीर ने टीआई सिंघल को बरात की फोटो खींचकर डाल दी और शिकायत की कि ये कोरोना वायरस फैला रहे हैं। इसके बाद तो क्या था। पुलिसवालों ने जवाहर मार्ग स्थित नेमा कुल्फी वाले के सामने बरात को घेर लिया। बैंडवालों को वहीं से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बैंड संचालक परसराम और सुप्रदीप मराठा निवासी मोती तबेला सहित दूल्हे पर मामला दर्ज कर लिया। बरात को बिना बैंड के रवाना किया। उल्लेखनीय है किप्रशासन द्वारा बरातियों की संख्या निर्धारित की हुई है, वहीं बरात निकालने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है।
बुलेट से पटाखे फोड़ रहे लोगों पर कार्रवाई, रोकने पर की मारपीट
भंवरकुआं टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि इंद्रपुरी स्थित चाय सुट्टा बार की दुकान है। दुकान के सामने बुलेट सवार लल्ला उर्फ ललित, अंकित निरगुड़े दोनों निवासी पीपल्यापाला और रिंकू सोनकरे निवासी अंबिकापुरी बुलेट से पटाखे फोड़ रहे थे। जब वहां खड़े लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share:

Next Post

खुले स्कूलों के दरवाजे

Mon Sep 21 , 2020
– सिर्फ चुुनिंदा शिक्षक स्कूल में मार्गदर्शन देने आएंगे – यूनिफार्म पहनना भी अनिवार्य नहीं – कक्षा में उपस्थिति भी नहीं लगेगी – बोर्ड परीक्षाओं के कारण अधिकांश स्कूल पहले से ही खुले हैं – 9वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल पहुंचेंगे – केंद्र सरकार की गाइड लाइन की कापी देर रात स्कूलों को […]