व्‍यापार

Bank Holidays: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आने वाला महीने छुट्टियों से भरा होगा. बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे. ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लीजिए. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सितंबर में होंगे 12 बैंक हॉलीडे :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. वैसे इन छुट्टियों का असर पूरे भारत पर एक समान नहीं पड़ता है. इनमें से कुछ राज्यों के लिए भी विशेष छुट्टियां होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक बंदी मिलेगी. इसके बावजूद कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है.

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर- रविवार

ऑनलाइन बैंकिग नहीं होगी बाधित: हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे रोजाना की तरह ही फंड ट्रांसफर आदि कर सकेंगे.

Share:

Next Post

दिव्यांग हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, जीती रकम को यहां करेंगी खर्च

Sat Aug 28 , 2021
आगरा: चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा के दम पर लोगों के करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हुआ है. ‘केबीसी’ के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 […]