आचंलिक

व्यापार हो या खेल हर जगह नए-नए तरीके ऐहतियात हो रहे है : रायसिंह मेवाड़ा

आष्टा। प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर कहीं प्रतियोगिता तीव्रता से बढ़ रही है, जिसके चलते चाहे व्यापार हो या खेल हर जगह नए-नए तरीके ऐहतियात हो रहे है। कुछ इसी तरह खेल में भी बदलाव हुआ है पहले 50 ओवर तक क्रिकेट खेला जाता था, उसके बाद 20 ओवर का हुआ, किंतु अब चट मंगनी पट ब्याह जैसी कहावत वाला टी-10 मुकाबला अपनी चरमसीमा पर आ पहुंचा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता की नकल करते हुए नगर में भी टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने लगा है। इस आशय के विचार स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य आतिथ्य के रूप में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए।



इस टी-10 प्रतियोगिता के आयोजक उस्मान बैग, हसीन खान, सरवर उस्ताद, फैजउद्दीन द्वारा समापन समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान, शेख फैजुद्दीन, तौसीफ शेख, शाहीद मिर्जा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। समापन अवसर का फाइनल मुकाबला पठान इलेवन व अमन बिल्डर्स के बीच खेला गया, जिसमें पठान इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन बिल्डर्स टीम के खिलाडिय़ों द्वारा 60 गेंदों में 60 रन का लक्ष्य पठान इलेवन के समक्ष रखा, जिसे बहुत ही आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से फाइनल मुकाबला पठान इलेवन के खिलाडिय़ों ने अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच पठान टीम के कप्तान हसीन खान रहे, वहीं मेन ऑफ द सीरिज ईशु परमार रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे।

 

Share:

Next Post

डाइट सीहोर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Sat Mar 4 , 2023
सीहोर। राज्य स्तरीय खेलकूद डाइट सीहोर में 28 फरवरी से 02 मार्च तक डाइट सीहोर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डाइट प्राचार्य डॉ. अनिता बडग़ुर्जर भालेराव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं डॉ. विनय सिंह चौहान एवं डॉ.अनिल सिंह मुक्तावत बृजराज शरण सिंह द्वारा साफा बांधकर कर मु य अतिथि महोदय […]