मनोरंजन

‘मिर्जापुर’ हो या ‘स्त्री’ इस तरह रोल चुनते हैं Pankaj Tripathi, खुद खोला राज

नई दिल्ली: ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हों या ‘सेक्रेड गेम्स’ के गुरुजी या फिर ‘स्त्री’ के रुद्र भैया अपने हर रोल से लोगों के दिलो दिमाग पर छा जाना पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को बखूबी आता है. अब वह जल्द ही कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘मिमी’ (Mimi) में नजर आने वाले हैं. क्या आप जानते हैं कि वह किसी भी फिल्म या सीरीज को चुनते हुए किस बात का ख्याल रखते हैं? इस बात का खुलासा खुद एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने किया है.

लोगों तक पहुंचाते हैं ये मैसेज
एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने फिल्म को चुनते समय अपने दिमाग में आने वाले ख्यालों के बारे में बात की है. पंकज ने बताया, ‘कभी-कभी मैं अपनी पसंद की कहानियों या पात्रों को पसंद करता हूं, या फिल्म में कुछ ऐसा जो मैं वास्तव में लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं, एक संदेश की तरह. एक प्रोजेक्ट को चुनने से पहले मैं देखता हूं कि जेंडर संवेदनशीलता है या नहीं और एक फिल्म निर्माता फिल्म के माध्यम से क्या कोशिश कर रहा है कहने की.’


इस बात का रखते हैं खास ध्यान
उन्होंने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक बाय-प्रोडक्ट है. मैं सिर्फ एक फिल्म के माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं. हर कहानी का एक संदेश देने का उद्देश्य होता है. इसलिए, मैं इसे ध्यान में रखता हूं.’

कैसी है ‘मिमी’ की कहानी
अभिनेता वर्तमान में कृति सेनन अभिनीत अपनी आगामी फिल्म ‘मिमी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म एक लड़की की कहानी बताती है जो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है और एक जोड़े के लिए सरोगेट बन जाती है. मिमी की यात्रा और संघर्षों में पंकज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Share:

Next Post

Vibha और Noori में फंसी महिला Congress प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी

Sat Jul 17 , 2021
दिग्विजय ने बढ़ाया विभा पटेल का नाम तो कमलनाथ नूरी खान के पक्ष में भोपाल। कमलनाथ (Kamalnath) की फिर से राष्ट्रीय राजनीति वापसी की संभावनाओं के बीच प्रदेश में महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Mahila Congress State President) की खाली कुर्सी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस  (Congress) सूत्रों के अनुसार दो नेत्रियों भोपाल की […]