देश

‘जय श्री राम’ बोलने पर कर दी पिटाई, लगवाए ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे

मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड़ इलाके में एक बार फिर से धार्मिक कट्टरता का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग के जय श्री राम बोलने पर दूसरे समुदाय के युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित से ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे भी लगवाए गए. पीड़ित किम शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों द्वारा पीड़ित का पीछा करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना 25 मार्च रात करीब 9 बजे की है. वारदात के बाद से पीड़ित काफी डरा हुआ है. वह दूध लेने के लिए बाहर गया था तभी यह घटना हो गई. मीरा रोड़ इलाके में पूर्व में साम्प्रदायिक विवाद हो चुका है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 21 जनवरी को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इलाके में धार्मिक तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन बेहद चौकन्नी निगाह रखे हुए है.


सोमवार की रात 11 साल का नाबालिग लड़का दूध लेकर वापस सोसायटी स्थित अपने घर आ रहा था. सोसायटी के पास पीड़ित ने वहां खड़े एक शख्स को जय श्री राम बोल दिया. आरोप है कि उस शख्स के बगल में खड़े पांच लोगों ने उसे रुकने को कहा. पीड़ित उन्हें देख डर गया और वह सोसायटी के अंदर भागा. उसे भागता देख आरोपी युवक भी उसके पीछे दौड़ लिए. आरोपियों ने पीड़ित को लिफ्ट के पास पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने उसे पीटने के बाद उससे जबरन अल्लाहू अकबर के नारे लगवाए. पीड़ित ने युवकों डर से नारे लगाए. इस घटना को वहां देख रहे शख्स ने पीड़ित के पिता को बताया. जब पीड़ित का पिता वहां पहुंचा तो आरोपी भाग गए. पीड़ित ने बताया कि जब वह सोसायटी की ओर आया तो उसे लगा कि गेट पर वॉचमैन खड़ा है. यही समझकर उसने वहां खड़े शख्स को जय श्री राम बोला था.

Share:

Next Post

बिहार में BJP का सवर्ण कार्ड, M से दूरी Y को तवज्जो; लालू के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी

Tue Mar 26 , 2024
नई दिल्ली: बिहार की सियासत पूरी तरह से जाति की धुरी पर घूमती है. बीजेपी ने गठबंधन के जरिए भले ही सूबे के सियासी समीकरण को साधने की कवायद की हो, लेकिन अपना मुख्य फोकस सवर्ण जातियों पर लगा रखा है. बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 17 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के […]