
उज्जैन। सिंहस्थ (Simhastha) 2028 की तैयारियों के तहत उज्जैन (Ujjain) में क्षिप्रा नदी आरती (Kshipra River Aarti) का भव्य कायाकल्प किया जाएगा। राज्य शासन (State Government) ने वाराणसी और हरिद्वार की प्रसिद्ध गंगा आरती से प्रेरित होकर उज्जैन में भी तकनीक-सक्षम और आकर्षक रिवरफ्रंट आरती शुरू करने की योजना बनाई है। इस पूरे प्रोजेक्ट को उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी कंपनी इस परियोजना के लिए विस्तृत योजना (Detailed Plan) तैयार करने से पहले इसका प्रारंभिक स्वरूप तय कर रही है। इसके लिए शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, धार्मिक संस्थाओं और संबंधित एजेंसियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
सुझावों के बाद तय होगी रूपरेखा…
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि “राज्य शासन के निर्देश पर क्षिप्रा आरती परियोजना को मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी कंपनी उज्जैन को दी गई है। डीपीआर से पहले प्रोजेक्ट का स्वरूप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए प्रबुद्ध जनों, संबंधित एजेंसियों और धार्मिक संस्थाओं से सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव प्राप्त होते ही परियोजना की रूपरेखा तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन की मंजूरी के बाद डीपीआर बनाई जाएगी।”
क्षिप्रा आरती परियोजना के मुख्य बिंदु…
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved