बड़ी खबर

Tokyo Olympic गेम्स से पहले PM मोदी ने की खिलाड़ियों से बात, तैयारियों का लिया जायजा

डेस्क। ओलिंपिक (Tokyo Olympic) शुरू होने में केवल 50 ही दिन का समय बचा है। भारत की ओर से भी अब तक कई इवेंट में खिलाड़ी टोक्यो का टिकट कटा चुके हैं और फिलहाल ओलिंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां हॉकी टीमें साई केंद्रों में अभ्यास कर रही हैं वहीं कई खिलाड़ी फिलहाल विदेश में है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ओलिंपिक जर्सी के लॉन्च के मौके पर खिलाड़ियों से बातचीत की।

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। भारत के खिलाड़ी साल 2019 से ही इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। कोरोना के कारण खिलाड़ियों की तैयारियों पर भी असर पड़ा है लेकिन एक बार फिर से वह फॉर्म हासिल करने में लगे हुए हैं।


खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को वीडियो कॉल की मदद से खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने देश से अपील की कि वह खिलाड़ियों को उत्साह को बढ़ाएं। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को ओलिंपिक जर्सी लॉन्च की। इसी मौके पर उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भारत को 1-2 पदक से संतुष्ट नहीं होना चाहिए और उन्हें टॉप-10 में आने के बारे में सोचना चाहिए।

रिजिजू ने कहा, ‘केंद्र और राज्य सरकार को एक साथ काम करना होगा और हम सभी आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, ताकि वे उचित बुनियादी ढांचे, खेल विज्ञान, उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण हासिल कर सकें। हम केवल एक-दो पदक से संतुष्ट नहीं हो सकते, हमें 2028 ओलिंपिक में शीर्ष 10 में जगह बनाना होगा।’

Share:

Next Post

जरूरत से ज्‍यादा आंवले का सेवन सेहत के लिए पड़ सकता है भारी, आप भी जरूर जान लें नुकसान

Thu Jun 3 , 2021
औषधीय गुणों से भरपूर आंवले का इस्तेमाल हजारों वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में होता आ रहा है। आंवले में कई तरह के पोषक तत्व (Nutrients) मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा और बालों को भी हेल्दी बनाने में कारगर हैं। आंवले में विटामिन-सी (vitamin C), एबी, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम (magnesium), आयरन, कार्बोहाइड्रेट, […]