मध्‍यप्रदेश

प्लेटफॉर्म पर भिखारी ने की नोटों की ‘बारिश’, अचानक हवा में उड़े 500-100 के नोट

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी (City of Baba Mahakal) के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन (Famous Ujjain) के नागदा रेलवे स्टेशन (Nagda Railway Station) में हैरानी वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक बुजुर्ग भिखारी (elderly beggar) ने अचानक नोटों की बारिश कर दी। प्लेटफार्म पर भिखारी के पास नोट बिखरे देख रेलयात्री (rail traveler) भी दंग रह गए।


जानकारी मिलने पर GRP की टीम मौके पर पहुंची और देखा तो जवान भी नजारा (Scene) देख कर हेरान रह गए। क्योकि उन्होंने वहा पहुचकर देखा तो एक बुजुर्ग भिखारी प्लेटफार्म (Platform) पर बैठा है और उसके पास 100, 500 के नोट बिखरे थे। रेलवे पुलिस (Railway Police) ने जब आस पास के लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने इसे बुजुर्ग भिखारी की हरकत बताया, उन्होंने कहा की भिखारी काफी लंबे समय से यहां और आस-पास भीख मांगता हैं। पुलिस इस मामले की इन्वेस्टिगेशन (Police investigation) कर रही हे की भिखारी सिर्फ वीडियो के लिए ही नोट उड़ा रहा था या और कुछ मामला हैं।

Share:

Next Post

वीरान कालियादेह महल क्या बनेगा पर्यटन स्थल

Thu Dec 16 , 2021
अंग्रेज रूकते थे पहले महल के पास में-सिंधिया परिवार ने शुरु कराया मरम्मत का कार्य-मंदिर में होती है पूजा उज्जैन। कालियादेह महल वर्षों तक सिंधिया परिवार के संपत्ति विवाद में उलझा रहा और अब यहाँ सुधार कार्य शुरु हुआ है। हालांकि इसे बड़ा स्वरूप दिया जाएगा ऐसा नहीं लगता। फिलहाल तो यहाँ वीराना ही है […]