इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

बच्चें के नाम पर मांग रहे थे भीख, संस्था ने रेस्क्यू कर कराया इलाज

  • इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत, संस्था रक्तमित्र ने कल किया अंतिम संस्कार

इंदौर। इंदौर की संस्था रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने एक हफ्ते पहले एक बच्चे को रेस्क्यू किया था। बच्चे के शरीर पर कई घाव थे और उन घावों के नाम पर उसे दिखाकर भीख मांगी जा रही थी। संस्था के युवाओं ने रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया था, जहां बुधवार को बच्चे की मौत हो गई। कल संस्था के युवाओं ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया।

संस्था से जुड़े गौरव शर्मा ने हफ्तेभर पहले नाथ मंदिर के आसपास एक आदमी को इस बच्चे के साथ भीख मांगते देखा था। 12 साल के इस बच्चे के शरीर पर कई घाव थे और वो चल भी नहीं पा रहा है। बच्चे की इसी अवस्था को दिखाकर भीख मांगी जा रही थी। सूचना पर संस्था के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और बच्चे की गंभीर हालत देखी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया। बच्चे की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद संस्था के सदस्यों ने बच्चे के शव को मच्र्यूरी में रखवाकर तीन दिन उसके परिजनों को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई तीन दिन आया नहीं, ना ही बच्चे के परिजन मिले। कल शाम संस्था के यश पाराशर, गौरव धनौतिया और अर्पित मेहरा ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया। संस्था के यश पाराशर ने बताया कि बच्चे के माता-पिता भी मंदिरों के बाहर भीख ही मांगते हैं, लेकिन तीन दिन काफी खोजने के बाद भी नहीं मिले, जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।



चार महीने पहले भी इसी बच्चे को किया था रेस्क्यू
करीब चार महीने पहले भी इसी बच्चे का इन्हीं युवाओं ने रेस्क्यू किया था। तब भी बच्चे की हालत खराब थी और इलाज के लिए संस्था से जुड़ी जयु जोशी ने मुहिम चलाई थी, जिसके बाद इंदौर एडीएम अभय बेडेकर ने सेवाकुंज अस्पताल में इस बच्चे का इलाज करवाया था। बच्चे के ठीक होने के बाद संस्था के सदस्य इसे बड़वाह में इसके भाईयों के पास छोडक़र आए थे, लेकिन एक बार फिर यही बच्चा बीमार हालात में मिला। संस्था ने अंतिम संस्कार के पहले बड़वाह भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई परिजन नहीं मिले।

Share:

Next Post

अब आस्था टाकिज से भमोरी तक अल्टीमेटम

Sun Jan 23 , 2022
सडक़ के दोनों छोर पर दुकानों के कब्जे सडक़ तक पहुंचे पाटनीपुरा से आस्था टाकिज तक की जा चुकी है कार्रवाई   इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए पाटनीपुरा चौराहे से लेकर आस्था टाकिज तक सडक़ पर लगने वाली मंडी हटाने के साथ-साथ दुकानदारों के कब्जे और […]