आचंलिक

भारतवर्ष में जन्म लेना हम सभी हिंदुस्तानियों के लिए आत्म सम्मान और गर्व का विषय

  • शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोले मुख्य वक्ता व्यास-सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु मंदिर डूंगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भैया बहिनों ने आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदान कर अतिथियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कवि एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित देव कृष्ण व्यास ने कहा भारत का हर बच्चा हमारी अनमोल धरोहर है। बच्चों को संस्कारित शिक्षा देना हर अभिभावक का परम तथा पावन कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम भारती शिक्षा समिति के सदस्य भंवर सिंह आंजना व मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हुकुमसिंह गौड़, कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला समिति सदस्य रामसिंह पंवार, पत्रकार गोपाल उपाध्याय, संयोजक गोविंद सिंह आंजना थे।


अतिथियों का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि रामरतन बमनावत, उपसरपंच गोपाल सिंह तंवर, पूर्व उपसरपंच शंकर सिंह तंवर व समिति सदस्य विक्रमसिंह आंजना, करण सिंह आंजना, छतर सिंह तंवर, मदन सिंह तंवर, दशरथ सिंह तंवर, भगवान सिंह चौहान, यशपाल सिंह सोलंकी आदि ने किया। अतिथि परिचय संकुल के सह संकुल प्रमुख समरथ मालवीय ने दिया। विद्यालय का वृत का वाचन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य पंकज तुंगार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देव कृष्ण व्यास ने शिशु मंदिर योजना एवं समर्पण के बारे में प्रकाश डाला। सरपंच, उप सरपंच ने शारीरिक बौद्धिक प्रतियोगिता में जाने वाले भैया बहिनों को शील्ड प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आचार्य परिवार व संचालन मुकेश रावल (शास.शिक्षक) का स्वागत किया गया और पदम आंजना (पूर्व छात्र) और अनिल शर्मा (पूर्व आचार्य) का जन्म दिन पर स्वागत संयोजक समिति ने किया। भारत माता की आरती के पश्चात आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य बालमुकुंद पांचाल ने माना। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Share:

Next Post

विद्युत मंडल की हठधर्मी से दुग्ध व्यवसायी को हो रहा नुकसान

Thu Feb 16 , 2023
मामले को हल करने का प्रयास ही नहीं तराना। तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में बड़े स्तर पर दूध का व्यवसाय करने वाले व्यापारी को विद्युत मंडल की हठधर्मी एवं लापरवाही के चलते लाखों का नुकसान हो चुका है। किंतु व्यापारी की समास्या का समाधान करने की और विद्युत मंडल के अधिकारियों की और से कोई […]