बड़ी खबर

बंगाल फतह के लिए भाजपा पर चढ़ा बंगाली खुमार, संघ बैकग्राउंड के केंद्रीय नेताओं ने संभाली कमान

कोलकाता । विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर और भाजपा के पक्ष में माहौल को देखते हुए पार्टी राज्य की सत्ता तक पहुंचने में कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहती। इसीलिए बंगाल की सभ्यता संस्कृति और भले मानस के बीच घुल-मिल जाने के लिए पार्टी ने बंगालियत को न केवल अपनाया है बल्कि उसे नीतियों और सांगठनिक सोच में भी ढालना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार बंगाल में आम जनमानस के बीच पार्टी की पैठ सुनिश्चित करने व सांगठनिक‌ जड़ें और गहरी करने का सूत्रधार राज्य के उन सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को बनाया गया है जो जीवन पर्यंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। यानी राज्य में भाजपा की सरकार बनने की पटकथा, नींव की ईंट बनकर संघ के स्वयंसेवक लिख रहे हैं। यही वजह है कि बंगाल में भाजपा ने जिन 13 कद्दावर नेताओं को जमीनी तौर पर जनसंपर्क और सांगठनिक जड़ें मजबूत करने के लिए भेजा है वे सारे संघ बैकग्राउंड से हैं।

बंगा‌ल के आम लोगों के बीच स्वीकार्यता ही भाजपा का मूल लक्ष्य है। इसलिए पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विश्वभारती विश्वविद्यालय के समारोह में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कुछ कविताएं बांग्ला में पढ़ी थीं। दशहरा के दौरान भी भाजपा की ओर से आयोजित विजया सम्मिलनी के मौके पर भोजन की फेहरिस्त में बंगाली व्यंजनों की भरमार थी। इसके अलावा बंगाली थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

इन केंद्रीय नेताओं को भेजा गया है बंगाल
बंगाल में जमीनी स्तर पर पैठ बनाने के लिए भाजपा ने पांच संगठन महासचिवों तथा आठ मंत्रियों को मैदान में उतारा है। आरएसएस से भाजपा में आए इन महासचिवों को जनसंपर्क में महारथ माना जाता है। इनमें सुनील बंसल, भीखूभाई दलसानिया, रवींद्र राजू, पवन राणा व रत्नाकर शामिल हैं। इसके अलावा आठ मंत्रियों संजीव बालियान, गजेंद्र सिंह शेखावत, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा, नरोत्तम मिश्रा, मनसुख मांडविया, केशव प्रसाद मौर्य और प्रह्लाद सिंह पटेल को बंगाल के सभी हिस्सों में प्रचार के लिए भेजा गया है।

सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री व भाजपा के‌ चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के निर्देश पर ये सभी नेता बांग्ला सीखने के साथ बंगाली संस्कृति, खानपान की आदतें भी डाल रहे हैं जो आनेवाले दिनों में इन्हें आम लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

Share:

Next Post

बड़ी खबर : भारत में अभी भी इन 8 कोरोना वैक्सीन पर चल रहा है काम

Mon Jan 4 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दे दी। DCGI से मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों कोरोना वैक्सीन को अब आम लोगों को लगाया जा सकेगा। […]