बड़ी खबर

Bengal : 14 मार्च को जारी होगा BJP का घोषणा पत्र, “सोनार बांग्ला विजन डॉक्यूमेंट” दिया गया नाम

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में सरकार के गठन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी आगामी 14 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी करेगी।इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र को “सोनार बांग्ला विजन डॉक्यूमेंट” नाम दिया गया है। मंगलवार को यह जानकारी प्रदेश भाजपा ने दी है।


पार्टी की ओर से बताया गया है कि कुछ दिनों पहले राज्यभर के लोगों से सोनार बांग्ला की रूपरेखा के बारे में सलाह के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके लिए लाखों लोगों की सलाह ली गई है। भाजपा की बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को बताया कि 14 मार्च को सोनार बांग्ला का विजन डॉक्यूमेंट जेपी नड्डा जारी करेंगे। यह भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक और हर एक पहलू से विकास की रूपरेखा पेश की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने डेरा डाल रखा है। दूसरी तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई अन्य केंद्रीय नेता ने लगातार चुनाव प्रचार के लिए बंगाल का दौरा कर रहे हैं।

Share:

Next Post

गर्मी बढ़ते ही टमाटर को छोडक़र हर सब्जी के दाम बढ़े

Tue Mar 9 , 2021
इन्दौर। मौसम मे बदलाव आते ही और गर्मी का दौर शुरू होते ही टमाटर को छोडक़र अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। मालवा निमाड़ से लोकल सब्जियों की आवक चोइथराम मंडी में नाममात्र की हो गई है और अब इंदौर शहर में गुजरात, महाराष्ट्र से महंगी सब्जियां आ रही है। थोक सब्जी व्यवसायी आनंद […]